19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा होचर-पिठोरिया सब स्टेशन का उदघाटन

रांची : होचर-सुतियांबे (पिठोरिया) सब स्टेशन का रविवार को चालू कर दिया जायेगा. इसके शुरू होने के बाद सप्लाई के लिए 100 किमी संचरण लाइनें घट जायेंगी. न्यू कैपिटल डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता की ओर से सांसद और कांके विधायक को उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. गौरतलब है […]

रांची : होचर-सुतियांबे (पिठोरिया) सब स्टेशन का रविवार को चालू कर दिया जायेगा. इसके शुरू होने के बाद सप्लाई के लिए 100 किमी संचरण लाइनें घट जायेंगी. न्यू कैपिटल डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता की ओर से सांसद और कांके विधायक को उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. गौरतलब है कि आरएपीडीआरपी पार्टी बी योजना के तहत इसका निर्माण किया जा रहा है.

इसके चालू होने से बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी. संबंधित इलाके में बिजली की आंखमिचौनी और लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है. सुतियांबे पीएसएस की आधारशिला डेढ़ वर्ष पूर्व रखी गयी थी, इसके लिए 13 किलोमीटर 33 केवी की नयी लाइन का निर्माण किया गया है.
नवनिर्मित 33 और 11 केवी के इन दोनों पावर सब स्टेशन के ऑपरेशन में आ जाने से इसका लाभ रिनपास, पिठोरिया से ठाकुरगांव वाले रास्ते में पड़ने वाले गांव, कामता, सांगा, मालसरिंग, नगड़ी, बुकरू, होचर, संग्रामपुर, कुम्हरिया, बनहारा सहित इस क्षेत्र की जनता काे इसका सीधा लाभ मिलेगा.
आठ अतिरिक्त फीडर से मिलेगी बिजली : सुतियांबे (पिठोरिया) सब स्टेशन में चार फीडर गागी, राडहा, पिठोरिया और कोकदोरो फीडर जबकि, संग्रामपुर, होचर, रांची वेटनरी कॉलेज और बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज फीडर स्थापित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें