रांची : स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने एक मॉलिक्यूल की दवाओं की अलग-अलग कीमत तय करने वाली कंपनियों व अस्पतालों (जहां इन दवाओं की आपूर्ति की जाती है) की जांच करने का आदेश दिया है. सचिव ने औषधि निदेशालय को इस मामले की जांच गंभीरता से करने व इस कार्य में लिप्त कंपनी व अस्पतालों को चिह्नित करने को भी कहा है.
स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा दिये गये निर्देश के बाद औषधि निदेशालय ने पूर्व में चिह्नित किये गये कॉरपोरेट अस्पताल के अलावा करीब आधा दर्जन और अस्पतालों को चिह्नित किया है. इसके अलावा निदेशालय द्वारा वैसे डिस्ट्रीब्यूटरों को भी चिह्नित किया गया है, जो अस्पताल को दवाएं मुहैया कराते हैं. इसकी जांच की जायेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक दवा कंपनियों द्वारा अस्पतालों से सांठगांठ कर ज्यादा मुनाफा कमाने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने यह निर्देश जारी किया है.
