Advertisement
रांची : दुर्गा पूजा को ले बिजली विभाग में छुट्टियां रद्द
शिकायत के लिए फोन नंबर जारी, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम रांची : दुर्गा पूजा के दौरान महासप्तमी से विजयादशमी तक शहर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो, इसके लिए बिजली विभाग के सभी इंजीनियरों एवं कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. विशेष परिस्थिति में कार्यपालक अभियंता स्तर से ही छुट्टी मंजूर […]
शिकायत के लिए फोन नंबर जारी, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान महासप्तमी से विजयादशमी तक शहर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो, इसके लिए बिजली विभाग के सभी इंजीनियरों एवं कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. विशेष परिस्थिति में कार्यपालक अभियंता स्तर से ही छुट्टी मंजूर की जा सकेगी. दुर्गा पूजा के दौरान सभी छह डिवीजन में अधिकारी और कर्मी अलर्ट पर रहेंगे. इसके अतिरिक्त शहर में बिजली की किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. ट्रांसफॉर्मर से लेकर कंडक्टर, इंसूलेटर, एलटी केबल आदि का स्टॉक कर लिया गया है. पूजा के दौरान किसी भी तरह का मेंटेनेंस कार्य नहीं होगा.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
Âसेंट्रल कंट्रोल रूम : 0651-2490467, 9431135682 -मेन रोड, अशोक नगर, हरमू एरिया, कार्यपालक अभियंता, रांची सेंट्रल : 9431135613 -सहायक अभियंता, मेन रोड : 9431135624 -सहायक अभियंता, हरमू : 9431135625 -कोकर, लालपुर, बरियातू एरिया, कार्यपालक अभियंता, कोकर : 9431135615 -सहायक अभियंता, कोकर : 9431135627 -सहायक अभियंता, लालपुर : 9431135626 -सहायक अभियंता, आरएमसीएच : 9431135602 -डोरंडा, तुपुदाना, हटिया, एचइसी एरिया, कार्यपालक अभियंता, डोरंडा : 9431135608 -सहायक अभियंता, डोरंडा : 9431135623 -सहायक अभियंता, तुपुदाना : 9431135632 -सहायक अभियंता, एचइसी : 9431135633 -अपर बाजार, कचहरी, कांके एरिया, कार्यपालक अभियंता, न्यू कैपिटल : 9431135620 -सहायक अभियंता, कांके : 9431135629 -सहायक अभियंता, अपर बाजार : 9431135628 Âओरमांझी, टाटीसिलवे, बुंडू एरिया, कार्यपालक अभियंता, रांची पूर्वी : 9431135614 -सहायक अभियंता, ओरमांझी : 9431135634 Âसहायक अभियंता, टाटीसिलवे : 9431135631 -सहायक अभियंता, बुंडू : 9431135638 -इइ, रातू, रातू चट्टी, मांडर एरिया, : 9431135664 -एइ, रातू रोड : 9431135630 -एइ, रातू चट्टी : 9431135679 -एइ, मांडर: 9431135635.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement