रांची : इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट फैक्टरी में लगी आग
3 Oct, 2019 8:11 am
विज्ञापन
दो दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया रांची : वर्षों से बंद तथा अंदर से लगभग पूरी तरह खाली इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट फैक्टरी (इइएफ), टाटीसिलवे में आग लग गयी. बुधवार की शाम करीब पांच बजे जब फैक्टरी से धुआं उठने लगा, तो लोगों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों के […]
विज्ञापन
दो दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया
रांची : वर्षों से बंद तथा अंदर से लगभग पूरी तरह खाली इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट फैक्टरी (इइएफ), टाटीसिलवे में आग लग गयी. बुधवार की शाम करीब पांच बजे जब फैक्टरी से धुआं उठने लगा, तो लोगों को इसकी जानकारी हुई.
इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, नामकुम की उप प्रमुख माधुरी देवी, भाजपा युवा मोर्चा के मनेश महतो तथा टाटीसिलवे थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे.
सूचना मिलने पर बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसीएल) के इइएफ सहित झारखंड स्थित कारखानों के प्रभारी महाप्रबंधक अरविंद कुमार राय भी मौके पर पहुंचे. दो दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया. महाप्रबंधक श्री राय ने बताया कि कारखाने के ट्रांसफॉरमर टेस्टिंग सेक्शन के पास स्थित एक टैंक में आग लगी थी.
लगता है किसी ने जान बूझ कर ऐसा किया है. गौरतलब है कि कारखाने में बिजली कनेक्शन भी नहीं है. वहां अपने आप आग लगने की कोई संभावना नहीं है. गौरतलब है कि कारखाने में चोरी की घटना लगातार होती रही है. अब उठा ले जाने लायक वहां कुछ भी नहीं बचा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










