36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नवरात्र के कारण बढ़ी सब्जियों की मांग, प्याज के तेवर बरकरार टमाटर भी खा रहा भाव

आलू को छोड़ हर सब्जी महंगी रांची : प्याज के तेवर अब तक कम नहीं हुए हैं, इधर टमाटर ने भी भाव खाना शुरू कर दिया है. वहीं, हरी सब्जियों के बढ़ते भाव से आमलोगों के पसीने छूट रहे हैं. कुल मिलाकर सब्जी के नाम पर केवल आलू ही आमलोगों की पहुंच में दिख रहा […]

आलू को छोड़ हर सब्जी महंगी
रांची : प्याज के तेवर अब तक कम नहीं हुए हैं, इधर टमाटर ने भी भाव खाना शुरू कर दिया है. वहीं, हरी सब्जियों के बढ़ते भाव से आमलोगों के पसीने छूट रहे हैं. कुल मिलाकर सब्जी के नाम पर केवल आलू ही आमलोगों की पहुंच में दिख रहा है. थोक और खुदरा सब्जी मंडी के जानकार बता रहे हैं कि फसल खराब होने और सब्जियों की मांग बढ़ने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
मंगलवार को राजधानी के खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. वहीं टमाटर की कीमत 60 रुपये प्रति किलो थी. सफेद आलू 15 रुपये प्रति किलो, जबकि लाल आलू 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
इधर, हरी सब्जियों का भाव 30 से 60 रुपये प्रति किलो के बीच देखने को मिला. बैंगन, बोदी और पत्तागोभी 30-30 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे. जबकि फूलगोभी, भिंडी और ओल 40-40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. परवल 30 से 40 रुपये, गाजर 60 रुपये मिल रहा है. वहीं, 20 रुपये प्रति किलो मिलने वाली मूली 40 रुपये और शिमला मिर्च 60 रुपये प्रति किलो मिल रही है.
नवरात्र के कारण बढ़ी है सब्जियों की मांग
प्रगतिशील किसान दिलेश्वर साहू कहते हैं कि लगातार बारिश होने से फूलगोभी, पत्तागोभी, भिंडी, टमाटर सहित कई सब्जियों की फसलें खराब हुई हैं. इसके अलावा पितृपक्ष के बाद नवरात्र शुरू हो चुका है. सब्जियाें की मांग काफी बढ़ गयी है. यही कारण है कि कीमतों में उछाल आयी है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सात से 10 दिनों के बाद कीमत कम होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें