31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखंड की पांच खिलाड़ी U-15 भारतीय फुटबॉल टीम के साथ भूटान रवाना

रांची : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को U-15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम आज भूटान रवाना हुई है. इस टीम में सिमडेगा जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखंड की पांच खिलाड़ी सुनीता मुंडा (रांची), अष्टम उरांव, अमीषा बखला और सुमंती कुमारी तीनों गुमला जिले की, भूटान रवाना हुईं. पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा […]

रांची : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को U-15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम आज भूटान रवाना हुई है. इस टीम में सिमडेगा जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखंड की पांच खिलाड़ी सुनीता मुंडा (रांची), अष्टम उरांव, अमीषा बखला और सुमंती कुमारी तीनों गुमला जिले की, भूटान रवाना हुईं.

पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा जिला के ठेठईटांगर प्रखंड अन्तर्गत जामबहार की है. ये सभी अभी गोवा में कैंप कर रही थीं. पूर्णिमा कुमारी का चयन जुलाई माह में ही अंतराष्‍ट्रीय दौरे के लिए हुआ था. परंतु ससमय पासपोर्ट ना मिलने के कारण वो दौरे से वंचित रह गयी थीं.

पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा जिले की दूसरी महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चुनी गयी है. इससे पूर्व सिमडेगा की प्रतिक्षा लकड़ा भारतीय महिला फुटबॉल टीम से खेल चुकी हैं. वर्तमान समय मे सिमडेगा की तीन महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रतीक्षा लकड़ा, पूर्णिमा कुमारी और अंजली कुमारी राज्य के विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिग ले रही हैं.

इनमें से दो खिलाड़ी पूर्णिमा और प्रतीक्षा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और अंजली कुमारी झारखंड टीम की. यदि सिमडेगा में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग की सुविधा होती या राज्य के अन्य केंद्रों के लिए यहां के खिलाड़ियों का सिमडेगा में ट्रायल होता तो और भी महिला खिलाड़ी उभरकर सामने आतीं.

पूर्णिमा का भारतीय टीम में चयन होने पर मनोज कोनबेगी, कमलेश्‍वर मांझी, सहदेव मांझी, बीना केरकेट्टा, राजेश सिंह, एसपी संजीव कुमार, डीएसपी आशीष विजय कुजूर, इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद सिंह, मेजर खुशीलाल महतो सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें