रांची : नामकुम हाई टेंशन मैदान परिसर में रविवार दोपहर तीन बजे से हठयोगी रक्तांबर जी महाराज अपने सीने पर 108 कलश लेकर 10 दिनों तक बिना कुछ खाए पिए मां दुर्गा की साधना में लीन हो गये हैं. श्रीराम सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट ने भक्तजनों से अपील करते हुए कहा है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता का प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य के भागी बनें.
बातचीत में बाबा रक्तांबर ने कहा कि कलयुग में जो आध्यात्मिक शक्ति विलीन होते जा रहा है, उसे ही जागृत करने के लिए यह अनुष्ठान कर रहे हैं. जिस प्रकार दूध में घी छिपा हुआ है, उसी प्रकार मानव शरीर में अपार शक्ति छिपी हुई है. कुंडलीनी को जगाने के लिए शरीर को तपाना पड़ता है. मां में ध्यान लगाये रहने से हमें भूख प्यास नहीं लगती है.