11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बुढ़मू में वज्रपात से दो महिला और एक बच्ची घायल

बुढ़मू : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू में वज्रपात से एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. गुरुवार देर रात बुढ़मू थाना क्षेत्र के जुहरूटांड़ गांव स्थित मनधनिया टांड़ नायक टोली में रहने वाले शिवदेव नायक के घर पर वज्र गिरा. इसमें घायल तीनों लोगों को स्थानीय लोगों ने […]

बुढ़मू : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू में वज्रपात से एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. गुरुवार देर रात बुढ़मू थाना क्षेत्र के जुहरूटांड़ गांव स्थित मनधनिया टांड़ नायक टोली में रहने वाले शिवदेव नायक के घर पर वज्र गिरा. इसमें घायल तीनों लोगों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें : #WorldTourismDay : झारखंड में क्यों नहीं आते देशी-विदेशी पर्यटक?

स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया. घायलों में जुहरू टांड़ की जसो देवी (35) और मनधनिया टांड़ नायक टोली की शिवानी देवी (21) के अलावा राखी कुमारी (9) शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान शिवानी देवी और राखी कुमारी शिवदेव नायक के घर में रुकी हुई थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ और ये तीनों घायल हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें