25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवैसी ने सभा कर किया विधानसभा चुनाव का आगाज किया, झारखंड में खड़ा करेंगे अपने उम्मीदवार

रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बरियातू पहाड़ी मैदान में सभा कर विधानसभा चुनाव का आगाज किया. उन्होंने कहा कि यहां उमड़ी भीड़ को देखकर हमलोगों का हौसला बढ़ा है. अब हमलोग राज्य में न सिर्फ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बल्कि उम्मीदवार को चुनकर […]

रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बरियातू पहाड़ी मैदान में सभा कर विधानसभा चुनाव का आगाज किया. उन्होंने कहा कि यहां उमड़ी भीड़ को देखकर हमलोगों का हौसला बढ़ा है. अब हमलोग राज्य में न सिर्फ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बल्कि उम्मीदवार को चुनकर विधानसभा में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा व शेख भिखारी की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

हमलोग राज्य को लूटने नहीं देंगे. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की गैस कंपनी के साथ 17 हजार करोड़ रुपये में गैस खरीदने के लिए समझौता किया है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी से कहीं अधिक सस्ती गैस दूसरे देश में उपलब्ध है लेकिन उन्हें तरजीह नहीं दी गयी. उन्होंने ट्रंप के साथ दोस्ती पर कहा कि कहीं उनके साथ दोस्ती देश को भारी नहीं पड़ जाये.
अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हैं अौर दूसरी तरफ पाकिस्तान व इमरान खान की प्रशंसा करते हैं. ओवैसी ने कहा कि उन्हें मालूम चला कि यहां उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी गयी है, लेकिन वे इससे घबराने वाले नहीं हैं.
तबरेज के परिजन को न्याय दिलाकर रहेंगे : ओवैसी ने सभा के दौरान तबरेज अंसारी का मामला उठाया अौर उनकी पत्नी को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी उनके साथ है अौर न्याय दिलाकर ही रहेंगे. कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले संसद में यह मामला उठाया था. रमेश मिंज, अलीमुद्दीन व निशाद फातिमा का भी मामला उठाया अौर कहा कि इन सभी के साथ न्याय होगा.
बारिश में भी लोग जमे रहे : ओवैसी ने जैसे ही संबोधन शुरू किया वैसे ही बारिश शुरू हो गयी, इसके बावजूद लोग जमे रहे. मजलिस एतेहादुल मुस्लिमीन के राज्य अध्यक्ष हब्बान मलिक ने कहा कि वे लोग राज्य में चुनाव लड़ेंगे.
ओवैसी से मिला जमीयतुल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल : झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ओवैसी से मिला और मांग पत्र सौंपा. अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि राज्य में 27 मार्च 2017 को वैध-अवैध सारे बूचड़खाने को बंद कर दिया गया. आज तक सरकार ने किसी बूचड़खाने को लाइसेंस निर्गत नहीं किया. इस पर ओवैसी ने सदन में स्लॉटर हाउस का मामला उठाने की बात कही.
एनआरएस पर भाजपा कर रही राजनीति
अोवैसी ने कहा कि एनआरएस पर भाजपा राजनीति कर रही है. हमलोग उनकी राजनीति सफल नहीं होने देंगे. असम में सत्ता पक्ष के मंत्री ने ही इसका विरोध कर दिया है. उधर, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि झारखंड सहित अन्य जगहों पर भी इसे लागू किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. यह भी कहा कि कश्मीर में जब सब कुछ सामान्य है, तो फिर वहां इंटरनेट आदि की सुविधा क्यों नहीं बहाल की जा रही है.
और क्या-क्या कहा
झारखंड में हम मजलिस का झंडा गाड़ने आये हैं
जाति-बिरादरी की लड़ाई छोड़ो अौर एकत्रित होकर अपना हक मांगों
झारखंड में 100 करोड़ रुपये अल्पसंख्यकों के लिए खर्च किये जा रहे हैं जबकि तेलगांना में 1200 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं
हां, मैं उस शख्स का दुश्मन हूं, जो हिंदुस्तान के संविधान के खिलाफ है. हम जयपाल सिंह मुंडा, शहीद शेख भिखारी, बाबा भीमराव अंबेडकर के ख्वाब को पूरा करेंगे
मैं झारखंड में हर बार आता रहूंगा
पोस्टर पर कालिख पोतनेवाले के खिलाफ शिकायत
कचहरी चौक पर लगे सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पोस्टर पर कालिख पोतनेवालों के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है़ शिकायत अल अंसार मोमिन पंचायत के मो जावेद अख्तर ने दर्ज करायी है़ साथ ही कचहरी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाल कर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें