रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित महेंद्र प्रसाद कॉलेज के पुराने परिसर में स्थित एक घर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष के लोग बांस लेकर कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. सड़क जाम करनेवालों में अधिकांश महिलाएं थीं. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
सांझो देवी ने पुलिस को बताया कि वह पहले उसी घर में रहती थी, लेकिन कब्जा करने की नियत से बिल्डर कुमुद के लोगों ने घर में ताला बंद कर दिया है. इधर, बिल्डर के लोगों का कहना है कि घर में पहले एतवारी देवी नामक महिला रहती थी, जो वर्तमान में नहीं रहती है. इस वजह से घर में ताला बंद है. हालांकि मामले में किसी पक्ष ने लालपुर थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.