Advertisement
कांग्रेस MLA सुखदेव भगत ने रामेश्वर उरांव के खिलाफ खोला मोर्चा, कह दी ये बड़ी बात
रांची : कांग्रेस के अंदर फिर घमसान मच गया है. कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. श्री भगत ने कहा है कि रामेश्वर उरांव ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किया था़ चुनाव में वह कहते थे कि किसी को वोट दे दो, कांग्रेस […]
रांची : कांग्रेस के अंदर फिर घमसान मच गया है. कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. श्री भगत ने कहा है कि रामेश्वर उरांव ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किया था़ चुनाव में वह कहते थे कि किसी को वोट दे दो, कांग्रेस को मत देना. कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है.
समय आने पर सामने लायेंगे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि श्री उरांव कहते थे कि हर हाल में लोहरदगा से चुनाव लड़ेंगे, चाहे कुछ हो. पार्टी ने टिकट नहीं दिया, तो विरोध में काम करने लगे. कांग्रेस पार्टी इनके लिए सौतली मां की तरह है. कभी पार्टी से भावनात्मक लगाव नहीं रहा. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से वह संगठन को थाने की तरह चला रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को परिवार की तरह चलाने की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि रामेश्वर उरांव शुरू से ही संगठन विरोधी रहे हैं.
प्रदीप बलमुचु अध्यक्ष थे, उनका विरोध किया. मैं अध्यक्ष बना, तो मेरा विरोध करते रहे. डॉ अजय कुमार के खिलाफ काम किया. इन्होंने राजनीति को मिशन के तौर पर नहीं लिया है. नौकरी करना इनका कैरियर था, रिटायरमेंट के बाद राजनीति को चुना. राजनीति अब हड़बड़ी है. पार्टी के प्रति कभी निष्ठा नहीं रही. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं. कार्यकर्ता में भ्रम फैलाते हैं. लोहरदगा की जनता हमारे साथ खड़ी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement