Advertisement
रांची : मिड-डे-मील व पोषाहार के चावल का उठाव नहीं
रांची : राज्य के कुछ जिलों में मध्याह्न भोजन तथा पोषाहार के लिए एफसीआइ से अनाज का उठाव नहीं हुआ है. हालांकि, जिलों में पूर्व का सरप्लस अनाज होने से योजना पर इसका असर नहीं है. लोहरदगा व जामताड़ा जिले में दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए आवंटित मध्याह्न भोजन के चावल का उठाव भारतीय खाद्य […]
रांची : राज्य के कुछ जिलों में मध्याह्न भोजन तथा पोषाहार के लिए एफसीआइ से अनाज का उठाव नहीं हुआ है. हालांकि, जिलों में पूर्व का सरप्लस अनाज होने से योजना पर इसका असर नहीं है. लोहरदगा व जामताड़ा जिले में दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए आवंटित मध्याह्न भोजन के चावल का उठाव भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) से नहीं हुआ है. लोहरदगा जिले को स्कूलों में बंटने वाले मध्याह्न भोजन के लिए उक्त तिमाही में 409.12 टन चावल आवंटित है. वहीं, जामताड़ा के लिए 649.53 टन चावल अावंटित किया गया है.
इधर 29 अगस्त तक की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जिलों में एक किलो चावल भी नहीं उठा है. संबंधित ट्रांसपोर्टर को यह काम करना है. वहीं, जामताड़ा में उठाव के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने अभी रिलीज अॉर्डर (आरअो) जारी नहीं किया है. तिमाही के अंत में अारअो जारी होने से उठाव में आपाधापी होती है. उधर आंगनबाड़ी केंद्रों में बंटने वाले गर्म पोषाहार के लिए भी चावल का उठाव तीन जिलों में बाधित है. खूंटी (54.92 टन) व लोहरदगा (62.54 टन) में उठाव संबंधित ट्रांसपोर्टर के स्तर पर लंबित है.
जबकि कोडरमा (64.69 टन) के लिए एफसीआइ ने अारअो जारी नहीं किया है. राज्य के अन्य जिलों में उपरोक्त दोनों योजनाअों के लिए अनाज का उठाव जारी है. आठ-10 जिलों ने मध्याह्न भोजन व पोषाहार योजना के लिए उन्हें आवंटित पूरे अनाज का उठाव कर लिया है.
हर रोज रिपोर्ट : खाद्य आपूर्ति विभाग से संबद्ध राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) अपनी विभिन्न योजनाअों (प्राथमिकता सूची, अंत्योदय व अन्नपूर्णा) सहित मध्याह्न भोजन व पोषाहार के लिए बंटने वाले अनाज की रिपोर्ट हर रोज तैयार करता है. इससे अनाज उठाव व वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिलती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement