Advertisement
रांची : जितनी देर शहर में रहेंगे पीएम, नहीं कटेगी बिजली
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रांची में होंगे. वे विधानसभा के नये भवन के उदघाटन करेंगे. साथ ही प्रदेश की कई योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर बिजली वितरण निगम के अफसरों ने मेंटेनेंस कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. प्रधानमंत्री के दौरे के […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रांची में होंगे. वे विधानसभा के नये भवन के उदघाटन करेंगे. साथ ही प्रदेश की कई योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर बिजली वितरण निगम के अफसरों ने मेंटेनेंस कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान बिजली से संबंधित परेशानी नहीं हो इसके लिए शहर के सभी सब स्टेशन में एई व जेई को अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, पीएम के रांची में रहने तक निर्बाध रूप से लगातार बिजली की आपूर्ति की जायेगी. कार्यक्रम स्थल के आसपास 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी. एक फीडर से पावर कटने के बाद कुछ ही पल में दूसरे फीडर से लाइन चालू कर दिया जायेगा. कार्यक्रम स्थल के सभी सब स्टेशन में अतिरिक्त ट्राॅली ट्रासंर्फामर को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement