18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में जल्द शुरू होगी कटे होठ-तालू की सर्जरी

रांची : रिम्स में बच्चों के कटे होंठ व तालू की सर्जरी शीघ्र शुरू होगी. इसके लिए शिशु विभाग, शिशु सर्जरी विभाग व कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग का सहयोग लिया जायेगा. प्लास्टिक सर्जन डॉ गौरव चतुर्वेदी ने बुधवार को योगदान देने के बाद प्रभात खबर से बातचीत में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि कटे होंठ […]

रांची : रिम्स में बच्चों के कटे होंठ व तालू की सर्जरी शीघ्र शुरू होगी. इसके लिए शिशु विभाग, शिशु सर्जरी विभाग व कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग का सहयोग लिया जायेगा. प्लास्टिक सर्जन डॉ गौरव चतुर्वेदी ने बुधवार को योगदान देने के बाद प्रभात खबर से बातचीत में उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि कटे होंठ व तालू की सर्जरी मेें उन्हें विशेष रुचि है. सीएमसी वेल्लोर में कई सर्जरी की और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. वह रिम्स में यह सेवा पहले चरण में शुरू करना चाहते हैं. इसके बाद अन्य सेवाएं शुरू की जायेंगी.
रिम्स में योगदान देने के बाद डॉ गौरव ने सामान्य सर्जरी, कार्डियेक सर्जरी व पीडियाट्रिक सर्जरी विंग के डॉक्टरों से मुलाकात की. सीनियर व जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात कर उनके लिए मरीज उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि वे शीघ्र अपना प्रेजेंटेशन देंगे. सर्जरी में प्लास्टिक सर्जन का योगदान बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अभाव में लोग प्लास्टिक सर्जन के पास नहीं पहुंच पाते हैं. रिम्स में प्लास्टिक सर्जन होने से मरीजों को निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें