रांची : मंगलवार को कचहरी चौक पर शाम छह बजे एक लड़की (20) बेहोशी की हालत में मिली़ इसकी जानकारी मिलने पर कुछ लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया़ इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों ने इलाज कर युवती को होश में लाया़ स्थिति सामान्य होने पर उसे जेनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया़ वार्ड के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है़ं उसे अस्पताल पहुंचाने वालों में भारती प्रसाद, ममता देवघरिया, राहुल कुमार, पंकज कुमार अजय कुमार नायक आदि शामिल है़ं
पत्रकारों के साथ किया गया दुर्व्यवहार
इधर नाइट ड्यूटी में तैनात इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने न्यूज कवरेज कर रहे पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया. कहा कि आप लोगों को सिर्फ न्यूज चाहिए. रात में मरीजों के आने पर न्यूज बताने में परेशानी होती है. इसलिए आपलोग कैमरा बंद करें. यह कह कर पत्रकारों को अस्पताल से बाहर कर दिया गया.
