Advertisement
रांची : आदिवासियों का खून चूसने वालों को भेजेंगे जेल : सीएम रघुवर दास
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां बतायी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेगी़ मेरी सरकार पर कोई दाग नहीं है. झारखंड में 2014 से पहले मुख्यमंत्री, मंत्री व अफसर जेल जाते रहे हैं. हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करती है, लेकिन […]
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां बतायी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेगी़ मेरी सरकार पर कोई दाग नहीं है. झारखंड में 2014 से पहले मुख्यमंत्री, मंत्री व अफसर जेल जाते रहे हैं.
हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करती है, लेकिन गरीब आदिवासियों का खून चूसने वाले जेल जायेंगे. इनसे सूद समेत वापस लिया जायेगा. देश में 70 वर्षों में विरोधी दलों ने दुष्प्रचार कर शासन किया़ झारखंड में भी राष्ट्र विरोधी तत्वों ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के खिलाफ दुष्प्रचार किया. श्री दास मंगलवार को राजधानी में एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे़ प्रभात खबर इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर था़
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में राज्य सरकार की उपलब्धियां बतायी. कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के कारण विकास बाधित था. 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद विकास की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ा़ सरकार ने 18 नीतियां बनायी.
इससे निवेश व रोजगार बढ़ा. कृषि, उद्योग व पर्यटन से लेकर आधारभूत संरचना का विकास हुआ़ 70 वर्षों में जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची, चार वर्षों में उन गांवों में सरकार ने बिजली पहुंचायी़ मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना के तहत राज्य के 35 लाख किसानों के खाते में पांच से 25 हजार रुपये दिये जा रहे है़ं
बदल रही है लोगों की सोच : मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सोच बदल रही है़ 2019 के विधानसभा चुनाव में कोई दल सामने नहीं टिकेगा़ मौके पर मंत्री सीपी सिंह, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव भल्ला और झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य भी शामिल हुए़
इन सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा
Q. विपक्षी दल आपकी सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं?
सीएम : खुद यूपीए सरकार घोटाले में रही़ शिबू सोरेन कोयला घोटाले में शामिल रहे़ जनता ने इनको सबक सिखा दिया है़ विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ा है़
Q. विरोधी कहते हैं आप उनको रोकने के लिए सीबीआइ-इडी का इस्तेमाल करते हैं?
सीएम : 70 साल तक गरीबों का खून चूसा़ कानून अपना काम कर रहा है़ हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही है़
Q. हेमंत सोरेन सहित विपक्षी नेता घोटाले में शामिल हैं, तो जेल क्यों नहीं भेजते?
सीएम : कानून अपना काम कर रहा है़ इनको नोटिस भेजा गया है़ सबको नोटिस मिल रहा है़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया़ बरहेट, दुमका, पाकुड़, धनबाद आदि जगहों पर जमीन खरीदी है. लालू उरांव को शराब पिलाकर उनसे जमीन लिखा ली.
Q. मॉब लिंचिंग की घटना सबसे ज्यादा झारखंड में हुई है?
सीएम : यह गलत है़ दूसरे राज्यों में भी हुई है़ झारखंड में सबसे तेजी से कार्रवाई भी हुई है़ फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया है़ केवल एक पक्ष नहीं देखे़ं कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है़
Q. नीतीश कुमार झारखंड में नशाबंदी की मांग कर रहे हैं?
सीएम : इसके लिए सामाजिक चेतना की जरूरत है़ बिहार में नशाबंदी के बाद क्या हो रहा है, सबको दिख रहा है़ झारखंड में जदयू सहयोगी पार्टी नहीं है़ आजसू से हमारा गठबंधन है़ हम उसके साथ गठबंधन धर्म निभायेंगे़
Q. पार्टी नेतृत्व किसी और को झारखंड की जवाबदेही दे, तो …?
सीएम : मैं बूथ स्तर का कार्यकर्ता रहा हू़ं मैं एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी की सेवा करता रहूंगा़ पार्टी जो भी जवाबदेही देगी, उसे पूरा करेंगे़
अर्थव्यवस्था में आनेवाले समय में सुधार : जयंत
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि आनेवाले समय में अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. श्री सिन्हा ने नोटबंदी व जीएसटी से अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की बात को खारिज किया. झारखंड में 65 पार का लक्ष्य रखा गया है. हमारा मुकाबाला विपक्ष से नहीं, बल्कि हम अपने लक्ष्य से लड़ रहे हैं.
देश में नहीं हो रही मुद्दों की राजनीति : सुबोध : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अब देश में मुद्दों की राजनीति नहीं हो रही है. अब केवल भावना के साथ खेला जा रहा है. ट्रैफिक नियमों में बदलाव पर श्री सहाय ने कहा : डर से समाज नहीं चलता है.
यह पूछने जाने पर कि कांग्रेस गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही है. श्री सहाय ने कहा कि गांधी परिवार को समझने की जरूरत है. यह वह परिवार है, जहां लोगों को लगता है कि न्याय मिलेगा. श्री सहाय ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को इमोशनल हो कर नहीं हटना चाहिए.
मैं हाशिये पर नहीं हूं, जनता के बीच संघर्ष कर रहा हूं : बाबूलाल
पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी हाशिये पर नहीं है. जनता की लड़ाई लड़ रहे है़ं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही है. जनता इस सरकार से त्रस्त है. झाविमो गठबंधन के पक्ष में है़ं समय पर सबकुछ साफ हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement