Advertisement
रांची :बिजली कंपनी ने लगाया शिविर सुनी उपभोक्ताओं की समस्याएं
रांची : बिजली बिल की शिकायत के निराकरण के लिए तीन विद्युत वितरण केंद्रों पर सोमवार को विशेष शिविर लगाये गये. सभी केंद्रों पर उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गयीं. कुछ का मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं कुछ शिकायतों पर निराकरण का भरोसा दिलाया गया. जिन केंद्रों में शिविर लगाया गया, उनमें डोरंडा बाजार, […]
रांची : बिजली बिल की शिकायत के निराकरण के लिए तीन विद्युत वितरण केंद्रों पर सोमवार को विशेष शिविर लगाये गये. सभी केंद्रों पर उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गयीं. कुछ का मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं कुछ शिकायतों पर निराकरण का भरोसा दिलाया गया.
जिन केंद्रों में शिविर लगाया गया, उनमें डोरंडा बाजार, पुंदाग और सदाबहार चौक नामकुम शामिल हैं. इस दौरान कंपनी के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे. कैंप में सबसे ज्यादा शिकायत बिजली बिल में गड़बड़ियों को लेकर की गयी. उपभोक्ताओं का एक बड़ा वर्ग समय पर बिजली बिल नहीं मिलने की बात कही. पुदांग पावर सब स्टेशन में आयोजित कैंप के दौरान लोगों से प्राप्त कुल 133 शिकायतों में से 118 कंप्लेन बिल से संबंधित रजिस्टर्ड किया गया. यही हाल डोरंडा बाजार और नामकुम में लगाये गये कैंप में देखने को मिला. सदाबहार चौके पर लगे शिविर में शिकायत लेकर गिने-चुने लोग ही पहुंचे. यहां महज 31 लोग शिकायत लेकर पहुंचे.
आज यहां लगेंगे कैंप : तीन सितंबर को लटमा बाजार, सिंह मोड़, हरमू पावर सब स्टेशन, पानी टंकी पावर सब स्टेशन और बरियातू इलाके में शिकायत निवारण कैंप लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement