17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार दुर्लभ संयोग लेकर आया गणेश चतुर्थी, अगले 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम

आज का दिन दुर्लभ संयोग लेकर आया है. हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी को एक साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. यानी गौरी-शंकर और गणेश का आगमन एक साथ हो रहा है. इस कारण दोनों पर्व की महत्ता काफी बढ़ गयी है. सोमवार दिन ने भी इसे काफी खास बना दिया है. हालांकि आज तृतीया […]

आज का दिन दुर्लभ संयोग लेकर आया है. हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी को एक साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. यानी गौरी-शंकर और गणेश का आगमन एक साथ हो रहा है. इस कारण दोनों पर्व की महत्ता काफी बढ़ गयी है. सोमवार दिन ने भी इसे काफी खास बना दिया है. हालांकि आज तृतीया तिथि सुबह 9:01 बजे तक ही है, लेकिन वाराणसी पंचांग के अनुसार उदया तिथि में तृतीया मिलने के कारण सारा दिन तृतीया तिथि मान्य है़
शुभ मुहूर्त
अमृत चौघड़िया
सुबह 6:10 से 7:44 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12:01 से 12:55 बजे तक
रांची : गणपति महोत्सव को लेकर पूरी राजधानी तैयार है. 10 दिनों तक गणेशोत्सव मनाया जायेगा. भगवान गणेश का स्वागत गुजिया, लड्डू, मोदक और ठेकुआ से होगा. महोत्सव के दौरान भजन संध्या के साथ-साथ प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. भगवान गणेश की पूजा तृतीया युक्त चतुर्थी के मुहूर्त पर होगी. सोमवार सुबह 6:10 से 7:44 बजे तक अमृत चौघड़िया और अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:01 से 12:55 बजे तक घर और पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
यहां होगी गणपति की पूजा : हटिया रेलवे स्टेशन, धुर्वा सेक्टर टू, सर्जना चौक, डोरंडा काली मंदिर रोड, पिस्का मोड़, रांची रेलवे कॉलोनी, चुटिया बेल बगान, हिनू, कोकर हैदर अली रोड, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, थड़पखना, कांके रोड, महावीर चौक, साउथ ऑफिस पारा, निवारणपुर, खादगढ़ा जयप्रकाशनगर आदि.
डोरंडा काली मंदिर रोड आज सुबह 9:30 बजे खुलेगा पट
डोरंडा काली मंदिर रोड में श्री गणेश पूजा समिति की ओर से पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार सुबह 9:30 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मुनचुन राय, सुबोध सिंह गुड्डू, अनिल कर्ण, डोरंडा थाना प्रभारी आदि करेंगे.
साथ ही आज से छह सितंबर तक शाम छह से 10 बजे तक संध्या भजन और जागरण होगा. छह सितंबर को दोपहर एक से शाम पांच बजे तक पांच से 15 साल तक के बच्चों के बीच डांस प्रतियोगिता होगी. शाम 7:30 बजे डांडिया शुरू होगा. कलाकृति स्कूल आॅफ आर्ट के बाल कलाकार ‘श्री विघ्नहर्ता गणेश’ थीम पर चित्रकला प्रदर्शनी लगायेंगे.
रातू रोड नौ दिनों तक होगी पूजा
रातू रोड खादगढ़ा जयप्रकाश नगर स्थित श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर में सोमवार से नौ दिनी गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी. इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. गणेश चतुर्थी पर स्थानीय कलाकार भजन पेश करेंगे. 11 सितंबर को धार्मिक अनुष्ठान कर महोत्सव का समापन होगा. 12 सितंबर को हवन-पूर्णाहूति के बाद महाभंडारा होगा. शाम में जागरण और जीवंत झांकी पेश की जायेगी. यह जानकारी संरक्षक रानी कुमारी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें