Advertisement
रांची : गुरुनानक देव जी ने नारी को सम्मान देना सिखाया
श्रीगुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की शिरकत गुरु नानक देव ने गरीबों, वंचितों, पिछड़ों की सेवा को सबसे अधिक महत्व दिया रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुरुनानक देव जी के संदेशों को आत्मसात करके ही हम […]
श्रीगुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा
बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की शिरकत
गुरु नानक देव ने गरीबों, वंचितों, पिछड़ों की सेवा को सबसे अधिक महत्व दिया
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुरुनानक देव जी के संदेशों को आत्मसात करके ही हम प्रगति कर सकते हैं. हमेशा गरीबों, वंचितों, पिछड़ों की सेवा को सबसे अधिक महत्व दिया.
उन्होंने गरीबों के प्रति कर्तव्य भाव को जीवन में जरूरी बताया. उनके वचन सामाजिक समरसता के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध करते हैं. श्री दास रविवार को गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंघ सभा, मेन रोड के तत्वावधान में गुरुनानक स्कूल में श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुनानक देवजी ने हमेशा नारी शक्ति को सम्मान देने की बात बतायी है. नारी हमारे यहां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, पार्वती कही जाती हैं. गुरुनानक देव जी ने गरीबी और छुआछूत को समाप्त करने का संदेश दिया है.
अध्यात्म भारत की अद्वितीय विरासत है : मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सदैव आध्यात्मिक रहा है. अध्यात्म भारत की अद्वितीय विरासत है. वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ हम जीते हैं. भारत में हजारों वर्षों का इतिहास, संस्कृति और सम्यता की विरासत है, जिसे हमें बचाये रखना है. गुरुनानक देव जी जैसे महामानव, समाज सुधारक, संवेदनशील व्यक्तित्व से काफी कुछ सीखने को मिलता है.
गुरु जैसा नाही को देव, जिस मस्तक भाग सो सो लागा सेव : इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत रागी भाई भरपूर सिंह ने गुरु अरजन देव जी रचित वाणी वाह वाह वाणी निरंकार है, तिस जेवड अवर न कोई… शबद गायन से की.
विशेष दीवान सजाया गया. अमृतसर से आये रागी भाई विक्रमजीत राम सिंह ने सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानन होया…, गुरु जैसा नाही को देव, जिस मस्तक भाग सो सो लागा सेव… का गायन किया. कथावाचक ज्ञानी जगदेव सिंह ने कहा कि गुरुग्रंथ साहिब ने समस्त मानवता की भलाई के लिए कार्य किया. गुरुग्रंथ साहिब द्वारा बताये गये रास्ते पर चलना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल हो सकता है. हमें गुरुनानक देव की वाणी काे अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन गगनदीप सिंह सेठी ने किया. कार्यक्रम के बाद लंगर लगाया गया. कार्यक्रम में श्री अकाल तख्त साहिब के प्रमुख ग्रंथी मलकीत सिंह, शिरोमणी प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राम सिंह, प्रमुख प्रचारक जगदेव सिंह, झारखंड अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी व गुरुनानक स्कूल के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
जमशेदपुर से आज आयेगी यात्रा : गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर अंतरराष्ट्रीय शब्द गुरु यात्रा शुरु हुई है. यह यात्रा ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से शुरू हुई है. आज यह यात्रा जमशेदपुर से रांची पहुंचेगी. इसका समापन गुरुनानक स्कूल में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement