रांची : एयर इंडिया फैमिली फेयर की शुरुआत एक सितंबर से करने जा रहा. यह ऑफर 31 मार्च 2020 तक चलेगा. इस ऑफर में टिकट लेने वाले व्यक्ति को 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि यह ऑफर परिवार के एक साथ सफर करने के लिए है. एक पीएनआर पर छह लोग टिकट ले सकते हैं. इसमें माता-पिता व बच्चों को शामिल किया गया है. इसके लिए टिकट लेने वाले व्यक्ति को पासपोर्ट या आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी.
बच्चे का टिकट लेने पर माता-पिता का प्रूफ देना होगा. 25 प्रतिशत की छूट बेसिक फेयर पर दी जायेगी. वहीं जीएसटी व अन्य चार्ज पहले की ही तरह लगेगा. यात्रियों को टिक घरेलू विमान के लिए दिया जायेगा. यात्री इसका लाभ कनेक्टिंग विमान में भी ले सकते हैं. यात्रियों को टिकट वाई से टी क्लास में मिलेगा. टिकट लेने के बाद यात्री अगर अपनी यात्रा रद्द करते हैं, तो नॉर्मल कैंसिलेशन चार्ज जो लगता है, उसी के अनुसार राशि की कटौती की जायेगी.
दो दिन बाद ही मिलेगा वापसी का टिकट : ऑफर के अनुसार, यात्रियों को उसी दिन वापसी का टिकट नहीं मिलेगा. फैमिली फेयर का टिकट लेने पर यात्री को कम से कम दो दिन बाद ही टिकट मिलेगा. यह ऑफर एयर इंडिया व एलाइंस एयर के लिए भी होगा.
छह लोग एक साथ ले सकेंगे टिकट ऑफर 31 मार्च 2020 तक