रांची : नेशनल प्राइवेट स्कूल असोसिएशन ने आज 07 सितंबर को होने वाली रैली और धरना प्रदर्शन की रणनीति को लेकर आज बैठक की. 25 अप्रैल 2019 को सरकार द्वारा लिये गये फैसले जिसमें राइट टू एजुकेशन में संसोधन कर सभी प्राइवेट स्कूलों को शर्तों को पूरा करने नहीं तो स्कूल बंद करने के विरोध में यह रैली आयोजित की जायेगी.
Advertisement
नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सात सितंबर को सरकार के फैसले के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन
रांची : नेशनल प्राइवेट स्कूल असोसिएशन ने आज 07 सितंबर को होने वाली रैली और धरना प्रदर्शन की रणनीति को लेकर आज बैठक की. 25 अप्रैल 2019 को सरकार द्वारा लिये गये फैसले जिसमें राइट टू एजुकेशन में संसोधन कर सभी प्राइवेट स्कूलों को शर्तों को पूरा करने नहीं तो स्कूल बंद करने के विरोध […]
एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय प्रसाद जी ने कहा, सभी प्राइवेट स्कूल साक्षरता दर को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है जबकि सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता की कमी के कारण एडमिशन कम हो रहा है. सरकार कमियों को छुपाने के लिए प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगा रही है. अध्यक्ष ने कहा, हमलोग समाज को शिक्षित कर रहे हैं कोई अपराध नहीं कर रहे हैं.
रैली एवं धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इस रैली में राज्य के सभी जिले के प्राइवेट स्कूल हिस्सा लेंगे. लगभग 5 से 7 हजार स्कूलों के प्रतिनिधि के उपस्थित होने की संभावना है. बैठक में अध्यक्ष अक्षय प्रसाद, सचिव नंदकिसोर झा, उपाध्यक्ष सैलवाहन कुमार,परसुराम प्रसाद, अरविंद कुमार, संजय प्रसाद,कैलाश कुमार ,मनोज भाठ,समेत रांची , लोहरदगा, गुमला, खुटी, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, के स्कूलों के प्रतिनिधि सामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement