Advertisement
रांची : शिल्पकारों के उत्पादों की मार्केटिंग करेगा फ्लिपकार्ट
ट्राइबल ज्वेलरी, बंबू आर्ट डोकरा आर्ट को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार रांची : झारखंड के ट्राइबल ज्वेलरी, डोकरा आर्ट व अन्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा. इन उत्पादों की पहुंच दुनियाभर में फ्लिपकार्ट उपलब्ध करायेगा. अंतरराष्ट्रीय अॉनलाइन इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने झारखंड के उत्पादों के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराने पर सहमति दे दी है. 10 या […]
ट्राइबल ज्वेलरी, बंबू आर्ट डोकरा आर्ट को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार
रांची : झारखंड के ट्राइबल ज्वेलरी, डोकरा आर्ट व अन्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा. इन उत्पादों की पहुंच दुनियाभर में फ्लिपकार्ट उपलब्ध करायेगा.
अंतरराष्ट्रीय अॉनलाइन इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने झारखंड के उत्पादों के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराने पर सहमति दे दी है. 10 या 12 सितंबर को फ्लिपकार्ट के साथ उद्योग विभाग एमओयू करेगा. एमओयू के प्रस्ताव को सिंगल विंडो क्लियरेंस कमेटी ने मंजूरी दे दी है.
बताया गया कि इसके लिए न तो फ्लिपकार्ट को कोई राशि लेगा और न ही झारखंड सरकार कोई खर्च करेगी. फ्लिपकार्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय डिमांड के मुताबिक बनाने के लिए यहां के शिल्पकारों की सहायता करेगा. शिल्पकारों को पैकिंग से लेकर उत्पादों की फोटोग्राफी, अपलोड करने आदि से संबंधित प्रशिक्षण फ्लिपकार्ट के विशेषज्ञ देंगे. एमओयू के दिन झारखंड के प्रमुख शिल्पकार भी मौजूद रहेंगे, जिन्हें कंपनी की ओर से प्रशिक्षण दिया जायेगा.
गौरतलब है कि झारखंड के कई हस्तशिल्प उत्पाद ऐसे होते हैं जिन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है. खासकर ट्राइबल ज्वेलरी, बंबू आर्ट, वुडेन आर्ट आदि की काफी मांग है. यहां के कलाकार अपने उत्पादों की मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें काफी कम कीमत में ही उत्पादों को बेचना पड़ता है.
उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लिपकार्ट में उत्पादों के आने से शिल्पकारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल जायेगा. इससे न केवल उनकी आय बढ़ेगी बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद भी बना सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement