रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने डॉ रामेश्वर उरांव को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष बनते ही वे पार्टी में जान डालने में लगे चुके हैं. पांच कार्यकारी अध्यक्ष के साथ श्री उरांव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियों के बाबत बात की.
यहां चर्चा कर दें कि पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, विधायक इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा व संजय पासवान को पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया. लगातार दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व आइपीएस को सौंपी गयी है.
श्री उरांव से पहले पूर्व आइपीएस अधिकारी डॉ अजय कुमार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. नौ अगस्त को डॉ अजय कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मंथन चल रहा था.