Advertisement
झारखंड में भी बच्चा चोर की अफवाह बन गयी जानलेवा, हर दिन सामने आ रहे नये मामले
रांची : बच्चा चोरी की अफवाह की आंच अब बिहार के बाद झारखंड में भी पहुंच गयी है. हर दिन किसी न किसी जिले में अफवाह में किसी मानसिक रूप से बीमार महिला व पुरुष या अनजान व्यक्ति की पिटाई कर दी जा रही है. अंधी भीड़ बिना कुछ सोचे-समझे बच्चा चोर कह कर जान […]
रांची : बच्चा चोरी की अफवाह की आंच अब बिहार के बाद झारखंड में भी पहुंच गयी है. हर दिन किसी न किसी जिले में अफवाह में किसी मानसिक रूप से बीमार महिला व पुरुष या अनजान व्यक्ति की पिटाई कर दी जा रही है. अंधी भीड़ बिना कुछ सोचे-समझे बच्चा चोर कह कर जान लेने पर उतारू हो जा रही है. इसी क्रम में रविवार को हजारीबाग व रामगढ़ में महिला और पलामू में एक विक्षिप्त की पिटाई कर दी गयी.
रविवार की दोपहर हजारीबाग के दारू प्रखंड के हुटपा-महेशरा गांव में बच्चा चोर की अफवाह में ग्रामीणों ने एक अनजान महिला को पकड़ लिया. बिना उससे कुछ पूछे लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उग्र भीड़ से बचा कर अस्पताल पहुंचाया. बेहोश होने के कारण उसका नाम पता नहीं चल पाया.
वहीं दूसरी ओर पलामू के छतरपुर के बढ़हवाखांड गांव के यादव टोले में एक विक्षिप्त की लोगों ने पिटाई कर दी. कुछ समझदार लोगों ने उसे भीड़ से बचाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं रामगढ़ के चितरपुर में लोगों ने बच्चा चोर की अफवाह में एक महिला को पकड़ लिया. इसके बाद सड़क जाम कर दी.
पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से बीमार बतायी गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर 24 अगस्त की रात ही हजारीबाग के दारू प्रखंड के जिनगा गांव में बच्चा चोर की अफवाह फैली. गांव के लोग घरों से निकल उस दिशा में दौड़ गये, जिधर से आवाज आ रही थी.
इसी क्रम में शुभम कुमार सिंह नामक युवक कुआं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. हालांकि उसके परिजन ने उसके दोस्तों के खिलाफ ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. 22 अगस्त को भी हजारीबाग के सिलवार गांव में एक महिला को बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी गयी थी. गुमला में भी कुछ दिन पहले विक्षिप्त को पोल से बांध कर पीटा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement