24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ऊर्जा सचिव ने 13 अधीक्षण अभियंताओं को भेजा नोटिस

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा कम राजस्व वसूली को लेकर ऊर्जा सचिव सह ऊर्जा विकास निगम की सीएमडी वंदना डाडेल ने जीएम के बाद राज्य के 13 अधीक्षण अभियंताओं को भी नोटिस भेजा है. इनमें रांची, गुमला, डालटनगंज, गढ़वा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, साहेबगंज, जमशेदपुर एवं चाईबासा के अधीक्षण अभियंता आदि […]

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा कम राजस्व वसूली को लेकर ऊर्जा सचिव सह ऊर्जा विकास निगम की सीएमडी वंदना डाडेल ने जीएम के बाद राज्य के 13 अधीक्षण अभियंताओं को भी नोटिस भेजा है. इनमें रांची, गुमला, डालटनगंज, गढ़वा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, साहेबगंज, जमशेदपुर एवं चाईबासा के अधीक्षण अभियंता आदि शामिल हैं.
गौरतलब है कि पूर्व में सीएमडी ने अगस्त माह में राजस्व की वसूली में आयी कमी को देखते हुए रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, दुमका और मेदिनीनगर के जीएम को पत्र भेज कर कहा था कि राजस्व वसूली में कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जुलाई में कुल 294 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की गयी जबकि जून और जुलाई की तुलना में इस माह 20 से 30 करोड़ रुपये की कमी चल रही है. सीएमडी ने सभी 13 अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिया है कि बिजली बिल का वितरण एवं राजस्व वसूली को प्राथमिकता दें. उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि किसी भी कीमत में पिछले दो माह की तुलना में राजस्व में कमी न हो. उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर भेजने और राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें