20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन में लगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

रांची : कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन से संबंधित इलाकों को अब सही तरीके से बिजली मिल पायेगी. क्योंकि यहां नया 10 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. इसके साथ ही यहां के सभी छह फीडरों के लिए इंडिपेंडेंट ट्रांसफार्मर हो गये हैं. पहले यहां पांच ही ट्रांसफार्मर थे. इसकी वजह से एक […]

रांची : कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन से संबंधित इलाकों को अब सही तरीके से बिजली मिल पायेगी. क्योंकि यहां नया 10 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. इसके साथ ही यहां के सभी छह फीडरों के लिए इंडिपेंडेंट ट्रांसफार्मर हो गये हैं. पहले यहां पांच ही ट्रांसफार्मर थे. इसकी वजह से एक ट्रांसफार्मर पर किसी न किसी फीडर का अतिरिक्त लोड रहता था. लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी.

ट्रांसफार्मर के सभी उपकरणों को स्थापित करने के बाद लाइन चार्ज कर ली गयी है. कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन के अंदर छह फीडर हैं. इनमें एचटीआइ, लालपुर, इंडस्ट्रियल, कोकर, रानीबगान और चूना भट्ठा फीडर शामिल हैं.

नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद सबसे ज्यादा लाभ रानीबगान फीडर को होगा, क्योंकि अब तक इस फीडर से जुड़े इलाकों को जुगाड़ से बिजली दी जाती थी. रानीबगान फीडर के इंडिपेंडेंट ट्रांसफार्मर लगने से कोकर चौक से लेकर खेलगांव मोड़ तक की बिजली आपूर्ति में पर्याप्त सुधार की उम्मीद है. दरअसल, आेवरलोड की स्थिति को देखते हुए आइपीडीएस स्कीम के तहत अशोका बिल्डकॉन कंपनी ने यहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया है. इसे 11 केवी की नयी अंडरग्राउंड कॉमन बार लाइन से अलग-अलग कंडक्टरों के जरिये जोड़ा गया है.

इन इलाकों में सुधरेगी आपूर्ति

लोड ट्रांसफर होने का असर कोकर, मसनाटोली, महावीर नगर, अयोध्यापुरी, डेलाटोली, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, हैरिटेज गार्डन, बांधगाड़ी, दीपाटोली, न्यू नगर तक के क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों पर पड़ेगा. इस इलाके के हजारों घरों को ब्रेकडाउन और पावर कट की समस्या से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें