रांची : महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में सड़क के किनारे फुटपाथ पर व्हाइट लाइन बनायी गयी है, ताकि लोग आराम से पैदल चल सकें. लेकिन इस पर भी लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं. ऐसे में पैदल चलनेवालों को जगह नहीं मिलती है.
Advertisement
मेन रोड में सड़क के किनारे स्प्रिंग पाेल व जंजीर लगेगी
रांची : महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में सड़क के किनारे फुटपाथ पर व्हाइट लाइन बनायी गयी है, ताकि लोग आराम से पैदल चल सकें. लेकिन इस पर भी लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं. ऐसे में पैदल चलनेवालों को जगह नहीं मिलती है. इस पर नकेल कसने के लिए अब व्हाइट लाइन पर […]
इस पर नकेल कसने के लिए अब व्हाइट लाइन पर स्प्रिंग पोल लगाये जायेंगे. साथ ही एक पोल से दूसरे पोल को जोड़ने के लिए लोहे की जंजीर भी लगी होगी. इससे कोई व्यक्ति मनमाने तरीके से वाहनों की पार्किंग नहीं कर सके. सोमवार को अपने कार्यालय में बैठक के दौरान ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने वेंडरों को इस संबंध में निर्देश दिये.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि मेन रोड में कुल 12 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इन्हीं तय जगहों पर वाहन को पार्क किया जा सकता है. मेन रोड में स्प्रिंग पोल लगाने का काम 15 अगस्त के बाद शुरू किया जाना है. कुछ सामग्री आ गयी है, कुछ आने वाली है. उनका प्रयास होगा कि मेन रोड को अतिक्रमणमुक्त कर यातायात को सुगम बनाया जाये. ट्रैफिक एसपी ने शहर के आमलोगों से अपील की है कि वे शहर की यातायात को बेहतर बनाने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें.
वेंडरों संग ट्रैफिक एसपी ने की बैठक, दिया निर्देश
मेन रोड में फुटपाथ को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने उठाया कदम
15 अगस्त के बाद शुरू होगा काम, जहां-तहां वाहन पार्क नहीं कर पायेंगे लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement