21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 सफाईकर्मियों को चार महीने से नहीं मिला वेतन

आश्वासन पर खत्म हुई थी हड़ताल, लेकिन रेजा और कुली को ही मिला है वेतन ड्राइवरों और वार्डों के सुपरवाइजरों को अब तक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली रांची : राजधानी की सफाई में लगे 400 सफाई कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे इनके चेहरे पर उदासी छायी हुई है. ज्यादातर […]

  • आश्वासन पर खत्म हुई थी हड़ताल, लेकिन रेजा और कुली को ही मिला है वेतन
  • ड्राइवरों और वार्डों के सुपरवाइजरों को अब तक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली
रांची : राजधानी की सफाई में लगे 400 सफाई कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे इनके चेहरे पर उदासी छायी हुई है. ज्यादातर सफाईकर्मियों का कहना है कि अगर नगर निगम अधिकारियों का यही रुख रहा, तो वे यह काम छोड़ कर मजदूरी शुरू कर देंगे. कम से कम शाम होते-होते मजदूरी तो मिल जायेगी. सफाई में लगे कई मुस्लिम युवकों ने कहा कि सोमवार को बकरीद है. लेकिन, पॉकेट में एक रुपया नहीं है.
गौरतलब है कि चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज नगर निगम के कई कर्मचारी एक सप्ताह पहले हड़ताल पर चले गये थे. उस दौरान उन्हें यह कह कर मनाया गया कि 48 घंटों के अंदर उनके अकाउंट में राशि पहुंच जायेगी. इसलिए हड़ताल खत्म कर दें.
आश्वासन के बाद नगर निगम अधिकारियों ने केवल रेजा और कुली काे वेतन उपलब्ध करा दिया. जबकि, कचरा उठानेवाले वाहनों के ड्राइवरों और वार्डों में सफाई व्यवस्था देखनेवाले सुपरवाइजरों को आश्वासन के बावजूद अब तक फूटी कौड़ी नहीं मिली.
कीचड़ से हो कर आना- जाना कर रहे हैं लोग
रांची. लोअर पंडरा की शिबन कॉलोनी (मुंशी चौक) से नवासोसो जानेवाली सड़क पर राहगीरों का आना-जाना बंद हो गया है. अंधेरा होते ही इस सड़क पर आवागमन बंद हो जाता है. खास कर कोई भी व्यक्ति इस सड़क से पैदल नहीं गुजरता है. बारिश की वजह से सड़क भर कीचड़ भर गया है. जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. लोगों के पैर गड्ढे में घुस जा रहे हैं.
दिन में कीचड़ में घुस कर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है. वहीं दोपहिया वाहन चालक रोज इसमें गिर रहे हैं. चक्का कीचड़ में फंस जा रहा है. चार पहिया वाहन भी इससे होकर नहीं गुजर रहे हैं. यह सड़क अब तक नहीं बनी है. कच्ची सड़क होने की वजह से इस इलाके में रहनेवाले लोगों की स्थिति नारकीय हो गयी है.
चार महीने पहले ही बनी सड़क तालाब में तब्दील
रांची. इसी साल मार्च में वार्ड-6 स्थित बांधगाड़ी के दुर्गा पूजा स्थल से शिव मंदिर तक 1.60 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और नाली बनी थी. लेकिन, चार महीने में ही यह सड़क तालाब में तब्दील हो गयी. बेतरतीब ढंग से बनायी गयी सड़क पर फिर से कीचड़ जमा हो गया है. स्थिति इस कदर खराब हो गयी है कि यहां से लोगों का पैदल आना दूभर हो गया है.
वार्ड की पार्षद मोनिका खलखो ने मार्च में ही नगर आयुक्त को पत्र लिखकर ठेकेदार द्वारा की गयी गड़बड़ी की शिकायत की थी. पार्षद ने जांच होने तक ठेकेदार का पैसा रोकने का भी आग्रह किया था, लेकिन नगर निगम ने ठेकेदार को पेमेंट कर दिया.
गंदगी और जलजमाव से परेशान लोगों ने लगायी उपायुक्त व नगर आयुक्त से गुहार
रांची. शहर के वीआइपी इलाकों में शुमार हरमू हाउसिंग कॉलोनी के जनता फ्लैट में रह रहे लोग गंदगी और जलजमाव से परेशान है. इन लोगों ने उपायुक्त और नगर आयुक्त से गुहार लगाकर इस समस्या से मुक्ति दिलाने की अपील की है. जनता फ्लैट नंबर-11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 के निवासी अजय सिंह, रोहित कच्छप, रामू, विक्की, विजय अग्रवाल सहित अन्य ने कहा कि यहां महीनों से सफाई नहीं हो रही है.
इस कारण यहां चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. इस गंदगी पर दिन भर सूअर लोटते रहते हैं. इस कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोगों ने कहा कि गंदगी इस कदर बढ़ गयी है कि घरों में कीड़े घुस जा रहे हैं. अगर विशेष सफाई अभियान चलाकर यहां के गंदगी साफ नहीं की गयी, तो यहां महामारी फैल जायेगी.
अलकापुरी में सड़क बन गयी तालाब
रांची. रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद वार्ड नंबर-30 के अलकापुरी मोहल्ले की सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गयी. सड़क में इस कदर जलजमाव हो गया था कि लोगों को यह पता ही नहीं चल रहा था कि सड़क कहां है और नाली कहां. तीन घंटे तक सड़क जलमग्न रही. इस दौरान मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें