रांची : बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर राजधानी के करीब 338 घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया है. अभियान के दौरान सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं ने बिजली काटे जाने के डर से मौके पर ही बकाये बिल का भुगतान किया. शनिवार को बिजली बिल नहीं चुकानेवाले अशोक नगर, हरमू, जैन मंदिर, […]
रांची : बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर राजधानी के करीब 338 घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया है. अभियान के दौरान सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं ने बिजली काटे जाने के डर से मौके पर ही बकाये बिल का भुगतान किया. शनिवार को बिजली बिल नहीं चुकानेवाले अशोक नगर, हरमू, जैन मंदिर, अपर बाजार, डोरंडा, मेन रोड रातू रोड सहित अन्य इलाकों के बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया. इनसे मौके पर ही एक दिन में 51 लाख 45 हजार रुपये की वसूली की गयी.
- बकायेदारों के खिलाफ चलाया गया अभियान
- एक दिन में 51़ 45 लाख रुपये की हुई वसूली
ट्रांसफार्मर में आयी खराबी दिन भर गुल रही बिजली
बरियातू इलाके की न्यू नगर कॉलोनी में पॉलिकैब द्वारा हाल ही में लगाये गये 200 केवी के ट्रांसफार्मर में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इसके चलते यहां कुछ देर के लिए एक फेज में लो वोल्टेज बिजली सप्लाई हुई.
बिजली कर्मियों ने खराबी दूर कर लाइन दोबारा चालू करने का प्रयास किया, पर केबल में आग लगने के चलते लाइन फिर से कट गयी. देर रात पास के 500 केवी ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़ कर किसी तरह बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया.
दिन भर बिजली गायब रहने के चलते इलाके के लोगों को पानी की की समस्या का सामना करना पड़ा. खरीद का पानी पीना पड़ा. वहीं चर्च रोड, कर्बला चौक इलाके में भी पॉलिकैब द्वारा लगाये गये एचटी केबल में खराबी हो गयी. इसकी मरम्मत रविवार को की जायेगी.