Advertisement
रांची : कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर 24 घंटे हो रही है डाटा की इंट्री
पुण्य का काम है, थकिये नहीं : रघुवर रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ से राज्य के करीब 35 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जिलों में उपायुक्तों की टीम 24 घंटे डाटा इंट्री और अपडेशन में जुटी हुई है. कृषि सचिव पूजा सिंघल ने जानकारी दी है कि […]
पुण्य का काम है, थकिये नहीं : रघुवर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ से राज्य के करीब 35 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जिलों में उपायुक्तों की टीम 24 घंटे डाटा इंट्री और अपडेशन में जुटी हुई है.
कृषि सचिव पूजा सिंघल ने जानकारी दी है कि अलग-अलग तीन शिफ्टों में कृषि विभाग और जिला के अधिकारी और कर्मचारी किसानों का निबंधन कर रहें हैं, ताकि उन तक योजना का लाभ पहुंच सके. यह कार्य राज्य के सभी जिलों में अनवरत हो रहा है. इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काम में जुटे हुए लोगों से कहा कि पुण्य का काम है, थकिये नहीं.
10 अगस्त को शुरू होगी योजना : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 10 अगस्त से शुरू होगा. लगभग 15 लाख किसानों के खाते में प्रथम किस्त की राशि जायेगी. झारखंड के किसानों को पूर्व से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. अब झारखंड के किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ देने की तैयारी में राज्य सरकार जुटी है.
इसके तहत एक से पांच एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को प्रति वर्ष न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये मिल रहें हैं. ऐसे में दोनों योजनाओं से राज्य के किसानों को हर साल न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement