Advertisement
रांची़ :दुमका जेल से अनिल शर्मा मांग रहा रंगदारी
रांची़ : केंद्रीय कारा दुमका में बंद कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा जेल से ही ठेकेदारों और व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांग रहा है. विशेष शाखा के एडीजी अजय कुमार सिंह द्वारा तैयार रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. श्री सिंह ने इसकी जानकारी गृह सचिव, डीजीपी, एडीजी अभियान और जेल आइजी को […]
रांची़ : केंद्रीय कारा दुमका में बंद कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा जेल से ही ठेकेदारों और व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांग रहा है. विशेष शाखा के एडीजी अजय कुमार सिंह द्वारा तैयार रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है.
श्री सिंह ने इसकी जानकारी गृह सचिव, डीजीपी, एडीजी अभियान और जेल आइजी को दी है. रिपोर्ट में उल्लेख है कि रंगदारी नहीं देनेवाले ठेकेदार व व्यवसायी की हत्या की योजना भी बनायी जा रही है.
एडीजी ने उसके खिलाफ निगरानी रखते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है. इसके पूर्व विशेष शाखा ने अनिल द्वारा रंगदारी वसूले जाने से संबंधित एक रिपोर्ट 51 मई 2017 को तैयार की थी. तब वह हजारीबाग जेल में था. रिपोर्ट में उल्लेख था कि वह हटिया रेलवे का काम लेने वाले ठेकेदार से टेंडर की रकम का 7.5 प्रतिशत रंगदारी ले रहा है.
वहीं रांची पुलिस ने 11 जुलाई को अनिल के गिरोह से जुड़े डब्ल्यू शर्मा को गिरफ्तार किया था. तब भी यह बात सामने आयी थी डब्ल्यू, अनिल शर्मा के नाम पर रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांग रहा था. उसने रंगदारी वसूलने के लिए बाहर के कुछ अपराधियों को भी बुलाया था. लेकिन गिरोह से जुड़े दूसरे अपराधी भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement