27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेन रोड में नहीं चलेगी ई-रिक्शा सिटी बस लेंगी इनकी जगह

नगर निगम ने मेन रोड को ई-रिक्शा मुक्त बनाने का प्रस्ताव बनाया अगस्त में ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में रखा जायेगा रांची : अगर रांची नगर निगम की मंशा कामयाब रही, तो राजधानी की प्रमुख और सबसे व्यस्ततम सड़क महात्मा गांधी मार्ग(मेन रोड) में ई रिक्शा नहीं चलेंगे. नगर निगम इस प्रस्ताव को अगस्त […]

नगर निगम ने मेन रोड को ई-रिक्शा मुक्त बनाने का प्रस्ताव बनाया
अगस्त में ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में रखा जायेगा
रांची : अगर रांची नगर निगम की मंशा कामयाब रही, तो राजधानी की प्रमुख और सबसे व्यस्ततम सड़क महात्मा गांधी मार्ग(मेन रोड) में ई रिक्शा नहीं चलेंगे. नगर निगम इस प्रस्ताव को अगस्त में होनेवाली ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में रखने की तैयारी कर रहा है. वहां से मंजूरी मिलते ही मेन रोड को ई-रिक्शा मुक्त घोषित कर दिया जायेगा. हालांकि, मेन रोड से सटी सभी बाइलेन में ई-रिक्शा पहले की ही तरह चलेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद कराने के बाद नगर निगम इस सड़क पर सिटी बसों का परिचालन शुरू करायेगा. ये बसें कचहरी चौक से राजेंद्र चौक के बीच चलेंगी. आमलोगों की सहूलियत के लिए इन बसों का परिचालन पांच-पांच मिनट के अंतराल में किया जायेगा. इससे लोगों को भी फायदा होगा, क्योंकि ई-रिक्शा में जहां चढ़ने-उतरने का किराया 10 रुपये निर्धारित है, वहीं सिटी बसों में चढ़ने-उतरने का किराया पांच रुपये रखा जायेगा.
65 को ही परमिट, चलते हैं 500 से अधिक ई-रिक्शा : मेन रोड के ट्रैफिकसिस्टम को दुरुस्त करने के लिए वर्ष 2018 में नगर निगम ने 65 ई-रिक्शा को मेन रोड में चलने का परमिट दिया. लेकिन, नगर निगम और ट्रैफिक के मिलीभगत से इस सड़क में प्रतिदिन 500 से अधिक ई-रिक्शा का परिचालन होने लगा. कई बार इन ई-रिक्शों से होनेवाली अवैध उगाही की बात भी सामने आयी. इसे देखते हुए नगर निगम अब पूरी तरह से इस सड़क को ई-रिक्शा मुक्त करने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें