Advertisement
रांची : चार साल देरी से दिया फ्लैट, लिफ्ट और जेनरेटर भी नहीं लगाया
अपना घर हर किसी का सपना होता है. एक अदद आशियाने की तलाश में लोग पूरे जीवन की गाढ़ी कमाई खर्च कर देते हैं. कई लोग तो घर के लिए खुद को कर्ज में भी डुबो लेते हैं. शहरों में बड़ी संख्या में लोग अपार्टमेंटों के फ्लैटों को अपना आशियाना बनाने के लिए जीवन भर […]
अपना घर हर किसी का सपना होता है. एक अदद आशियाने की तलाश में लोग पूरे जीवन की गाढ़ी कमाई खर्च कर देते हैं. कई लोग तो घर के लिए खुद को कर्ज में भी डुबो लेते हैं. शहरों में बड़ी संख्या में लोग अपार्टमेंटों के फ्लैटों को अपना आशियाना बनाने के लिए जीवन भर की पूंजी लगा देते हैं. अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डर फ्लैट की कीमत खुद ही तय करते हैं. बिना किसी तरह की रियायत किये खरीदार से पैसे वसूलते हैं. फ्लैट को वादे के मुताबिक सुविधाओं के साथ निर्धारित समय पर खरीदार को देना बिल्डर का फर्ज होता है.
लेकिन, बड़ी संख्या में ऐसे बिल्डर हैं, जो लोगों को झूठे वादे करते हैं. सब्जबाग दिखा कर खरीदारों को फंसाते हैं. तय समय से वर्षों विलंब के बाद फ्लैट हैंडओवर करते हैं. अपार्टमेंट खरीदते समय बतायी जाने वाली सुविधाएं भी नहीं देते हैं. ऐसे ही बिल्डरों को वादाखिलाफी से रोकने और उनके बारे में लोगों को बताने के लिए है ये रिपोर्ट…
उत्तम महतो
रांची : कचहरी चौक, रेडियम रोड में साईं एनक्लेव अपार्टमेंट हैं. जी प्लस फोर के इस अपार्टमेंट में कुल 10 फ्लैट बने हुए हैं. अपार्टमेंट में फ्लैट की बुकिंग करानेवाले लोगों की मानें, तो बिल्डर ने वर्ष 2013 में उनके साथ एग्रीमेंट किया था. जिसमें दो सालों में फ्लैट को पूरी तरह से तैयार कर हैंडओवर करने की बात कही गयी थी. लेकिन बिल्डर ने फ्लैट 2019 में हैंडओवर किया. जो फ्लैट हैंडओवर भी किये गये. वे भी आधे अधूरे हैं.
बिल्डर के लेट लतीफी को देखते हुए फ्लैट धारक जबरन फ्लैट में शिफ्ट तो हो गये, लेकिन अपार्टमेंट में अब भी बिल्डर ने न तो लिफ्ट लगाया है और न ही यहां जेनेरेटर लगा हुआ है.
इस कारण यहां लाइन कटने के साथ पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है. इसके अलावा लिफ्ट नहीं होने से बूढ़े-बुजुर्गों को पैदल ही सीढ़ी से होते हुए टॉप फ्लोर पर जाना पड़ता है. बिल्डर के साथ हुए एग्रीमेंट के अनुसार फ्लैट धारकों ने बिल्डर को पूरी तरह से पैसे का भी भुगतान कर दिया है. इसके अलावा अपार्टमेंट का ग्राउंड फ्लोर जिसे पार्किंग स्पेस के रूप में चिह्नित किया गया है. वहां अब भी निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण अपार्टमेंट के लोग अपने वाहन को भी यहां पार्क नहीं कर पाते हैं.
बिल्डरों की वादाखिलाफी से हैं परेशान, तो प्रभात खबर को दें सूचना
रांची़ : अामतौर पर बिल्डर फ्लैट बनाने के समय लोगों को कई तरह की सुविधा देने की बात कहते हैं, लेकिन बाद में वादाखिलाफी करने लगते है़ं नतीजा यह होता है कि आमलोग मोटी रकम अदा करने के बाद भी तय मापदंड के अनुसार सुविधा नहीं ले पा रहे हैं या नहीं ले पाते हैं.
प्रभात खबर बिल्डरों की वादाखिलाफी को सतह पर लाने के लिए शृंखला प्रकाशित कर रहा है. आप अपनी शिकायत हमें मोबाइल नंबर 9431188711 पर व्हाट्सएप पर दे सकते हैं. इसके अलावा आप हमें इसकी सूचना मेल आइडी viva31@gmail.com या mahto.uttam441@gmail.com पर दे सकते हैं. आपकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जायेगी.
अपार्टमेंट में थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है. हमारा पूरा प्रयास है कि अगले एक महीने के अंदर हम सारी सुविधाओं से लैस करके फ्लैटधारक को अपार्टमेंट सौंप दें. प्रोजेक्ट में विलंब होने का कारण पारिवारिक स्थिति थी. हमने विषम परिस्थिति में भी काम करके इन्हें समय पर फ्लैट का पजेशन दिया है.
राजेश्वर दयाल बिल्डर, साईं एनक्लेव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement