Advertisement
रांची : किडनैपर को चकमा देकर दादा के पास छपरा पहुंच गया यश
रांची : रातू रोड स्थित सेंट्रल बैंक निवासी गिरि निकेतन निवासी बीके गिरि (नाना) के पास रह कर पढ़ाई कर रहे यश उर्फ उत्सव कुमार पर्वत(13) का अपहरण शनिवार को दो लोगों ने कर लिया था़ वह श्रद्धानंद बाल मंदिर,रातू रोड में पांचवीं में पढ़ता है. किडनैपर उसे ट्रेन से बलिया ले जा रहे थे, […]
रांची : रातू रोड स्थित सेंट्रल बैंक निवासी गिरि निकेतन निवासी बीके गिरि (नाना) के पास रह कर पढ़ाई कर रहे यश उर्फ उत्सव कुमार पर्वत(13) का अपहरण शनिवार को दो लोगों ने कर लिया था़ वह श्रद्धानंद बाल मंदिर,रातू रोड में पांचवीं में पढ़ता है.
किडनैपर उसे ट्रेन से बलिया ले जा रहे थे, लेकिन वह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर अपने दादा जनार्दन पर्वत के पास छपरा पहुंच गया़ इसकी जानकारी यश के दादा ने बीके गिरि को रविवार को फोन पर दी़ इस बीच बीके गिरि ने सुखदेवनगर थाना में नाती के लापता होने का सनहा दर्ज करा दिया था़ सुखदेवनगर पुलिस मामले की जांच कर रही थी़
बीके गिरि के अनुसार छपरा कचहरी के समीप स्थित दहीआवा टोला पहुंचने के बाद यश ने सारी कहानी दादा को बतायी़ उसने बताया कि शनिवार को जब रातू रोड दुर्गा मंदिर से प्रसाद लेकर निकला तो दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और मुंह पर रूमाल बांध कर ऑटो से रांची स्टेशन ले गये़ वहां से ट्रेन से उसे बलिया ले जाने लगे.
इसी दौरान दोनों व्यक्ति टाॅयलेट गये, तभी एक स्टेशन के पास ट्रेन धीरे हुई तो यश ट्रेन से कूद कर भाग गया और दुकान के पास छिप गया़ जब ट्रेन चली गयी तो उसने दुकानदार से सारी बात बतायी़ दुकानदार ने उसे पैसा दिया और टिकट कटा कर छपरा जानेवाली ट्रेन में बैठा दिया़ इस तरह वह छपरा दादा पास पहुंचा और जानकारी दी़ ट्रेन से कूदने के कारण उसके दांत व पूरे शरीर में चोट लगी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement