रांची : चतरा के रहनेवाले छह साल के बच्चे को रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में नयी जिंदगी दी है. इस बच्चे के दिल में छह मिलीमीटर का सुराख था. इससे उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. चतरा में कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था. इसके बाद परिजन उसे रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के ओपीडी में लाये. यहां कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार ने ओपीडी में देखने के बाद उसका इको किया, जिसमें पता चला कि बच्चे के दिल में छेद है.
Advertisement
छह साल के बच्चे के दिल में था सुराख, बिना चीरा लगाये ही बंद किया गया
रांची : चतरा के रहनेवाले छह साल के बच्चे को रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में नयी जिंदगी दी है. इस बच्चे के दिल में छह मिलीमीटर का सुराख था. इससे उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. चतरा में कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था. इसके बाद परिजन […]
इसके बाद बच्चे को डिवाइस क्लोजर पद्धति से दिल के छेद को बंद करने का फैसला लिया गया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चे का इलाज नि:शुल्क किया गया. डॉ प्रशांत ने शुक्रवार को कैथलैब मेें कार्डियेक एनेस्थेटिक डॉ मुकेश कुमार के साथ बिना चीरा लगाये सूई के माध्यम से दिल के छेद को बंद किया. इस प्रोसिज्योर के बाद बच्चे को कार्डियेक आइसीयू में रखा गया है.
शीघ्र ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. डॉ प्रशांत ने बताया कि झारखंड में यह दूसरा मरीज है, जिसके दिल का छेद डिवाइज क्लोजर पद्धति से किया गया है. इससे पूर्व भी रिम्स में एक बच्चे का मुफ्त इलाज किया गया था. निजी अस्पताल में इसके इलाज में करीब डेढ़ लाख तक खर्च आता है.
आंख की पलक पर था कैंसर का ट्यूमर, रिम्स में हुई सर्जरी
रांची. रिम्स के नेत्र विभाग में शुक्रवार को डॉ राजीव गुप्ता की यूनिट में रणधीर राम के आंख की पलक पर स्थित ट्यूमर की सर्जरी की गयी. सर्जरी से पूर्व ट्यूमर की बायोप्सी की जांच की गयी, जिसमें कैंसर की पुष्टि हुई थी. ऑपरेशन कर कैंसर के भाग को हटा दिया गया, जिससे आंख को बचाया गया. सर्जरी में नेत्र सर्जन डाॅ राजीव गुप्ता के अलावा कैंसर सर्जन डॉ रोहित झा, डाॅ श्याम, डॉ दीपक लकड़ा आदि का सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement