रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सभी प्रखंडों के किसानों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए रांची में किसान सहायता केंद्र स्थापित कर दिया गया है. उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला कृषि कार्यालय, संयुक्त भवन, आत्मा, रांची (द्वितीय तल्ला) के सभा कक्ष में यह केंद्र खोला गया है.
उपायुक्त ने कहा है कि सहायता केंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से संबंधित कोई भी शिकायत किसान सहायता केंद्र के रक्षित पंजी में दर्ज करा सकेंगे.
आत्मा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह को किसान सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. उनका फोन नंबर 8340517424 है. किसान इस नंबर से भी जानकारी ले सकते हैं. योजना से जुड़ी जानकारी के लिए लोग कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार के मोबाइल संख्या 7903987687 पर भी संपर्क कर सकते हैं.