Advertisement
रांची : आखिरकार बैंक क्यों नहीं स्वीकार कर रहे हैं सिक्के : महेश पोद्दार
रांची : झारखंड में बैंकों द्वारा सिक्के स्वीकार नहीं करने का मामला संसद में भी उठा है. राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड में 10 रुपये से लेकर 1 रुपये के सिक्कों को बैंक स्वीकार नहीं कर रहे हैं. सांसद ने उम्मीद जतायी है कि सदन में इस मामले को उठाये जाने के […]
रांची : झारखंड में बैंकों द्वारा सिक्के स्वीकार नहीं करने का मामला संसद में भी उठा है. राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड में 10 रुपये से लेकर 1 रुपये के सिक्कों को बैंक स्वीकार नहीं कर रहे हैं. सांसद ने उम्मीद जतायी है कि सदन में इस मामले को उठाये जाने के बाद समस्या का शीघ्र समाधान हो सकेगा. श्री पोद्दार ने विशेष उल्लेख के माध्यम से राज्यसभा में यह मामला उठाया था. उन्होंने इस संबंध में रिजर्व बैंक के साथ किये गये पत्र व्यवहार का हवाला भी दिया.
उन्होंने सदन को बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को सिक्के लेने का निर्देश जारी किये जाने के बाद भी स्थिति नहीं बदली है. बैंक अभी भी सिक्के स्वीकार नहीं कर रहे हैं. श्री पोद्दार ने सरकार से इस बाबत संज्ञान लेकर इसके समाधान के लिए बैंकों को स्पष्ट एवं उचित दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया.
लीगल टेंडर को नकार रहे बैंक : मालूम हो कि आरबीआइ ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि चलन के ये सभी सिक्के लीगल टेंडर हैं. और लेन-देन में इनका इस्तेमाल करते हुए बैंक इसे जमा लेने से मना नहीं कर सकते. इसके बाद भी राज्य के अंदर समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
सांसद ने इन्हीं संदर्भों का हवाला देते हुए सदन को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैध भारतीय मुद्रा होने की वजह से व्यवसायी ग्राहकों से सिक्के लेने से इनकार नहीं कर सकते. लेकिन यही सिक्के जब व्यापारी ज्यादा मात्रा में बैंकों में जमा कराना चाहते हैं, तो ज्यादातर बैंक इन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे राज्य के व्यवसायियों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. पर्याप्त वैध भारतीय मुद्रा होने के बावजूद वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement