Advertisement
रांची : साइबर अपराधियों ने एकाउंट से निकाल लिये 58,997 रुपये
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के शिवपुरी काली मंदिर के समीप रहनेवाले अविनाश कुमार के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 58,997 रुपये निकाल लिये. रुपये की निकासी चार बार में की गयी है. रविवार को अविनाश ने डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी.शिकायत के अनुसार, अविनाश कुमार ने अपने मोबाइल पर गूगल पे एेप डाउनलोड […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के शिवपुरी काली मंदिर के समीप रहनेवाले अविनाश कुमार के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 58,997 रुपये निकाल लिये. रुपये की निकासी चार बार में की गयी है. रविवार को अविनाश ने डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी.शिकायत के अनुसार, अविनाश कुमार ने अपने मोबाइल पर गूगल पे एेप डाउनलोड कर रखा है.
कुछ कारणों से उन्होंने कस्टमर केयर से बात की. इसके बाद उधर से फोन काट कर एक दूसरे नंबर से अविनाश कुमार के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया. इसके बाद फोन करने वाले ने एकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी. जानकारी लेने के बाद उनके मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा गया. उस मैसेज को एक नंबर पर भेजने को कहा गया. जैसे ही अविनाश कुमार ने मैसेज उस नंबर पर भेजा. इसके बाद उनके एकाउंट से रुपये की निकासी कर ली गयी. पुलिस जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement