Advertisement
विस सत्र : सुरक्षा में 500 जवान और अफसर तैनात
रांची : विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा को लेकर रविवार को 500 जवान व पुलिस अफसर की तैनाती कर दी गयी. सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिस अफसरों और जवानों को विधानसभा परिसर में ब्रीफ किया. एसएसपी ने […]
रांची : विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा को लेकर रविवार को 500 जवान व पुलिस अफसर की तैनाती कर दी गयी. सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिस अफसरों और जवानों को विधानसभा परिसर में ब्रीफ किया. एसएसपी ने जवानों को निर्देश दिया है कि वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात नहीं करेंगे. ड्यूटी मुस्तैदी से करेंगे.
ड्यूटी के दौरान किसी तरह की लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा चौक, सेटेलाइट गेट, धुर्वा गोल चक्कर, केराली स्कूल के समीप, विवेकानंद स्कूल के समीप, विधानसभा के पीछे वाले गेट के समीप बैरिकेडिंग की गयी है.
वहां तैनात जवानों और अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी परिस्थिति में प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग के आगे नहीं बढ़ने दें. आस-पास के क्षेत्र के थानेदार को भी गश्ती पर रहने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जगन्नाथपुर थाना को मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, एंबुलेंस के अलावा क्यूआरटी, रैप की टीम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है. वीआइपी और वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से संबंधित पोस्ट पर ट्रैफिक के अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement