14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : केंद्रीय संयुक्‍त सचिव ने लिया प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा, लाभुकों को कराया गृहप्रवेश

रांची : शनिवार को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमृत अभिजात तथा केंदीय निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल आर के गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माण किये जा रहे बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य की जानकारी ली. विदित हो की इस […]

रांची : शनिवार को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमृत अभिजात तथा केंदीय निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल आर के गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माण किये जा रहे बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य की जानकारी ली. विदित हो की इस परियोजना में बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में रहने वाले 180 बेघर परिवारों को जी प्लस थ्री संरचना में निर्मित आवास आवंटित किये जायेंगे.

इस परियोजना का क्रियान्वयन जुडको लिमिटेड के देख-रेख में हो रहा है. अभिजात ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में झारखंड के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया एवं किफायती आवास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने परियोजना के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की.

इसके बाद अमृत अभिजात ने रांची नगर निगम के वार्ड संख्या छह में केंद्रीय टीम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुक मनोज उरांव के नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश कराया. लाभुक के आवासों पर झारखंड की स्थानीय संस्कृति को चित्रकला के माध्यम से दर्शाने पर खुशी व्यक्त की.

विदित हो की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत भारत सरकार द्वारा 328 परियोजनाओं के तहत 1,60,746 आवासों की स्वीकृति प्राप्त है. वर्तमान में लगभग 49,000 आवासों का निर्माण किया जा चुका है और लगभग 45,500 आवास निर्माणाधीन हैं.

इस अवसर पर रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक निदेशक, डीएमए शैलेश प्रियदर्शी एवं संजय कुमार, केंद्रीय मंत्रालय के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार, जुडको लिमिटेड के उप-महा प्रबंधक पी के सिंह, टीम लीडर राजन कुमार, विशेषज्ञ मुकेश झा, अभिषेकं भारद्वाज, वार्ड पार्षद मोनिका खलखो, नगर प्रबंधक बिजेंद्र कुमार, निर्मल कुमार दास एवं पी एम सी के कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें