Advertisement
चुनाव से पहले पाला बदलने की होड़, लोकसभा से शुरू हुआ था खेल, कतार में हैं कई MLA और नेता
भाजपा की नजर झामुमो पर है, तो झामुमो के भी संपर्क में हैं कई नेता रांची : लोकसभा चुनाव के पहले से शुरू हुआ पाला बदलने का खेल अब भी जारी है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव तक इसमें और तेजी आयेगी. हर दिन कोई न कोई नेता अपना दल छोड़ कर दूसरे […]
भाजपा की नजर झामुमो पर है, तो झामुमो के भी संपर्क में हैं कई नेता
रांची : लोकसभा चुनाव के पहले से शुरू हुआ पाला बदलने का खेल अब भी जारी है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव तक इसमें और तेजी आयेगी. हर दिन कोई न कोई नेता अपना दल छोड़ कर दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण कर रहा है.
दूसरे दलों के विधायक व नेताओं को अपने खेमे में लाने को लेकर पक्ष-विपक्ष दोनों में होड़ मची है. नेता भी पाला बदल कर राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले राजद की तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने पाला बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया और कोडरमा से भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ कर सांसद बन गयीं. इनके साथ राजद के जनार्दन पासवान व राजद के पूर्व अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह भी भाजपा में शामिल हुए थे.
इनके अलावा जय भारत समानता पार्टी की विधायक गीता कोड़ा ने कांग्रेस का दामन थामा और वर्तमान में चाईबासा सीट से चुनाव लड़ कर सांसद हैं. विधानसभा चुनाव से पहले दलों में सेंधमारी की रणनीति बन रही है. एक तरफ भाजपा की नजर झामुमो समेत अन्य विपक्षी दलों के कई विधायकों पर है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे दल के कई विधायक भी झामुमो के संपर्क में हैं.
दल-बदल कानून पर है विधायकों की नजर : वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति व दल-बदल कानून को ध्यान में रख कर पाला बदलने को तैयार विधायक भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं. वे अभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहतेे हैं कि जिससे दल बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता चली जाये. विधायक चुनाव से ठीक पहले दूसरे दल में शामिल होकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. आजसू विधायक विकास मुंडा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे लगातार झामुमो के संपर्क में हैं.
इसी प्रकार झामुमो विधायक जयप्रकाश भाई पटेल भी पार्टी छोड़ चुके हैं. उन्होंने खुल कर लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार किया. इनके अलावा पलामू प्रमंडल के झाविमो व कांग्रेस विधायक भी भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं. इसी प्रकार संताल परगना के दो भाजपा नेता झामुमो से संपर्क साध रहे हैं. इन्होंने झामुमो के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपनी इच्छा भी जता दी है.
… और बिखर गया राजद व झाविमो का कुनबा
लोकसभा चुनाव से पहले अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी का कुनबा बिखर गया. चुनाव के बाद एक बार फिर पार्टी में टूट हुई. तत्कालीन अध्यक्ष गौतम सागर राणा समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने राजद छोड़ कर नयी पार्टी बना ली. वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव से पहले झाविमो का कुनबा भी बिखरने लगा है. पार्टी के कई पदाधिकारियों ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement