रांची : पेंशन पर निजीकरण के खतरे को देखते हुए झारखंड के पांच हजार से अधिक पोस्टल, आरएमएस-फैमली पेंशनर्स को संगठित करने की जरूरत है. रांची जीपीओ में पोस्टल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जहां राज्य सचिव एमजे खान ने कहा कि केंद्र की नीतियां सार्वजनिक क्षेत्र के खिलाफ हैं, जो कर्मचारी और पेंशनर्स के हित में नहीं हैं. इस दौरान हजारीबाग में 14 जुलाई को आयोजित दूसरी स्टेट कांफ्रेंस को लेकर चर्चा हुई.
रांची से इसमें 17 प्रतिनिधियों के भाग लेने का निर्णय लिया गया. इसमें डाक निदेशक श्री सत्यकाम मुख्य अतिथि होंगे. बैठक में जयनारायण प्रसाद, त्रिवेणी ठाकुर, जेठू बड़ाइक, हीराराम तिवारी, गणेश चंद्र डे, बिरसा उरांव, बॉयस टोप्पो, भरनो टोप्पो और दिनेश्वर शर्मा ने संबोधित किया.
