रांची :विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत , न्यूजीलैंड से 18 रन से हार गया. इस हार के साथ ही भारत विश्वकप 2019 से तो बाहर हुआ ही बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धौनी के बैटिंग आर्डर पर भी सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहों पर मैच की चर्चा है. चर्चा है कि अगर धौनी पहले उतरते तो क्या होता. धौनी के समर्थन में सचिन तेंदुलकर ने भी बयान दिया है और सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भी धौनी के बैटिंग आर्डर पर सवाल उठाकर टीम मैनेजमेंट को कठघरे में खड़ा कर दिया है. इन परिस्थितियों में धौनी के बैटिंग आर्डर को लेकर उनके शहर रांची के लोग क्या सोचते हैं, यह जानने के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम ने कुछ लोगों से बातचीत की-