23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकिदिरी : हाथी ने युवक को कुचला

सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपराटोली जंगल में सोमवार की सुबह जंगली हाथी ने एक युवक सुग्रीव गंझू (32) को कुचल दिया. सुग्रीव हेसातू पंचायत समिति सदस्य महेश गंझू का पुत्र था. वह जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी में दैनिक कर्मी में मेंडेस के रूप में कार्यरत था. सोमवार की सुबह वह ड्यूटी से अपने […]

सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपराटोली जंगल में सोमवार की सुबह जंगली हाथी ने एक युवक सुग्रीव गंझू (32) को कुचल दिया. सुग्रीव हेसातू पंचायत समिति सदस्य महेश गंझू का पुत्र था. वह जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी में दैनिक कर्मी में मेंडेस के रूप में कार्यरत था.
सोमवार की सुबह वह ड्यूटी से अपने घर पिपराटोली लौट कर बगल के जंगल में मवेशी चराने गया था. जंगल में अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया और कुचल कर मार डाला. उसे मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके तीन बच्चे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. विधायक रामकुमार पहान व रेंजर चंद्रशेखर आजाद ने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये मुआवजा राशि दी. शेष ढाई लाख रुपये कागजी कार्रवाई के बाद दी जायेगी.
ग्रामीणों को हाथी भगाने लिये टार्च दिये गये. जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से हाथियों का झुंड कुच्चु, हुंडरू, डिमरा, बदरी, कुसुमटोली, पिपराटोली आदि गांवो में घूम रहे हैं. चार हाथियों का झुंड शाम होते ही गांव में घुस जाता है. जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं. मृतक के घर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ भोगता, मुंतजीर अहमद रखा, साहेबराम भोगता, मुखिया राजेश पाहन, प्रकाश यादव, रामाकांत शाही आदि ने जाकर शोकाकुल परिजन को ढांढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें