27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रविवार को भी जाम से जूझती रही राजधानी की कई सड़कें

सीटेट की परीक्षा के कारण शहर में बढ़ा वाहनों का बोझ रांची : राजधानी रांची में जाम की समस्या आम हो चुकी है. रविवार को भी शहर की कई सड़कें जाम से जूझती रहीं. हालत यह थी कि कार चालकों को जेल से चौक से न्यूक्लियस मॉल तक पहुंचने में 25 मिनट लग रहा था. […]

सीटेट की परीक्षा के कारण शहर में बढ़ा वाहनों का बोझ
रांची : राजधानी रांची में जाम की समस्या आम हो चुकी है. रविवार को भी शहर की कई सड़कें जाम से जूझती रहीं. हालत यह थी कि कार चालकों को जेल से चौक से न्यूक्लियस मॉल तक पहुंचने में 25 मिनट लग रहा था. यही स्थित हरमू बाइपास रोड, डोरंडा रोड, रातू रोड आदि की भी थी.
जानकारी के अनुसार रविवार को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) आयोजित की गयी था, जिसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी रांची पहुंचे थे. इस वजह से सड़कों पर वाहनों का बोझ काफी बढ़ गया था और रविवार होने के बावजूद दिन भर शहर में जाम जाम रहा. जेल चौक पर जाम में फंसे एक कार चालक ने कहा कि वह शाम 4:00 बजे जेल चौक पहुंचा था. जेल चौक से न्यूक्लियस मॉल तक अाने में उसे 25 मिनट लग गये. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात को व्यवस्थित करने में परेशान रहे.
लगभग पौने पांच बजे जाम को ट्रैफिक पुलिस ने क्लियर करा लिया. लेकिन, वाहनाें की संख्या अधिक होने के कारण जाम पूरी तरह से समाप्त होने में 15 से 20 मिनट और लग गये. इधर, बिरसा चौक से सेटेलाइट चौक तक दिन भर रुक-रुक कर जामलगता रहा.
बिरसा चौक व सेटेलाइट गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी जाम को क्लियर कराने में दिन भर परेशान रहे.
डोरंडा-हिनू पथ में दिन भर लगा रहा जाम : डोरंडा-हिनू मुख्य पथ में दर्जी मोहल्ला के समीप दिन भर जाम लगा रहा. यहां पीएचइडी ने क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की थी. इसके लिए खोदे गये गड्ढे की वजह से पिछले कई दिनों से यहां लगातार जाम लग रहा है. यहां रविवार को गड्ढे की मरम्मत की गयी. इस कारण से वाहनों को डायवर्ट किया गया था. पुलिस प्रशासन की अोर से जाम को छुड़वाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ के कारण बेतरतीब वाहन चलाने से बार-बार जाम लग रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें