Advertisement
रांची : हत्या के आरोपी ने शूटर लाने की बात स्वीकारी
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड के दुर्गा मंदिर के पीछे 24 अगस्त 2018 को ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार यादव की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले के मुख्य आरोपी पिंटू दुबे उर्फ सुमित को पुलिस ने कुछ दिन पहले गढ़वा से गिरफ्तार किया था. उसे सुखदेवनगर पुलिस ने दो दिनों के […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड के दुर्गा मंदिर के पीछे 24 अगस्त 2018 को ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार यादव की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले के मुख्य आरोपी पिंटू दुबे उर्फ सुमित को पुलिस ने कुछ दिन पहले गढ़वा से गिरफ्तार किया था. उसे सुखदेवनगर पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया था. उसने स्वीकार किया है कि उसने राकेश यादव की हत्या के लिए सुपारी दी थी और शूटर भी लाया था.
इस मामले में पहले ही पलामू से हिमांशु दुबे, अनुपम चौबे, संजय पांडेय उर्फ मुन्ना को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वर्तमान में वे तीनों भी जेल में हैं. गौरतलब है कि पिंटू दुबे को पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया था. रविवार को उसकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस उसे सोमवार को जेल भेज देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement