17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 4218 अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू

रांची : राज्य में अप्रशिक्षित 4812 पारा शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को सेवामुक्त करने का पत्र जारी किया जा रहा है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) द्वारा जारी पत्र में एक जुलाई से अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाने की बात कही गयी है. पत्र जारी होने […]

रांची : राज्य में अप्रशिक्षित 4812 पारा शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को सेवामुक्त करने का पत्र जारी किया जा रहा है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) द्वारा जारी पत्र में एक जुलाई से अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाने की बात कही गयी है.
पत्र जारी होने के बाद हटाये गये पारा शिक्षक अब विद्यालय नहीं जायेंगे. बीइइओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अगर एक जुलाई के बाद हटाये गये पारा शिक्षक कार्य करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति की होगी. अब इन पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा. रांची में भी बेड़ो प्रखंड के दस अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटाने का पत्र जारी कर दिया गया है.
धालभूमगढ़ में सात शिक्षकों को हटाने का पत्र जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य के अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 31 मार्च तक शिक्षक प्रशिक्षण पूरा कर लेना था. भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप अप्रशिक्षित शिक्षक 31 मार्च 2019 के बाद काम नहीं कर सकते. भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप पारा शिक्षकों को हटाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें