Advertisement
रांची : जैप वन कमांडेंट के आवास में जैप 10 की कमांडेंट कुसुम पुनिया का कब्जा
अमन तिवारी रांची : होटवार स्थित जैप-10 की कमांडेंट कुसुम पुनिया ने डोरंडा राजेंद्र चौक के समीप स्थित जैप-एक कमांडेंट के आवास पर कब्जा कर रखा है. मामले में आवास खाली करने के लिए जैप की एडीजी तदाशा मिश्रा ने जैप 10 की कमांडेट कुसुम पुनिया को पत्र लिखा है. इसकी जानकारी जैप की एडीजी […]
अमन तिवारी
रांची : होटवार स्थित जैप-10 की कमांडेंट कुसुम पुनिया ने डोरंडा राजेंद्र चौक के समीप स्थित जैप-एक कमांडेंट के आवास पर कब्जा कर रखा है. मामले में आवास खाली करने के लिए जैप की एडीजी तदाशा मिश्रा ने जैप 10 की कमांडेट कुसुम पुनिया को पत्र लिखा है. इसकी जानकारी जैप की एडीजी ने डीजीपी केएन चौबे और जैप के डीजी नीरज सिंह को भी दी है.
जैप की एडीजी ने जैप 10 की कमांडेट को भेजे गये पत्र में लिखा है कि गृह विभाग ने 18 फरवरी 2019 को आपको जैप वन कमांडेंट के पद से जैप 10 की कमांडेंट के पद पर पदस्थापित कर दिया. आपने 22 फरवरी को अपने पद पर योगदान भी दे दिया. लेकिन अभी तक आप जैप 10 परिसर स्थित कमांडेंट के लिए आवंटित आवास में नहीं रह रही है. जबकि यह आवास आपके पूर्व अधिकारी ने मार्च माह के अंत में ही खाली कर दिया था.
एडीजी तदाशा मिश्रा ने आगे लिखा है कि जैप 10 वाहिनी का संपूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण बनाये रखने के लिए कमांडेंट को वाहिनी परिसर में रहना आवश्यक है.
इसी उद्देश्य से वाहिनी परिसर में ही स्वतंत्र आवास आवंटित किया गया है. लेकिन आवास खाली रहने के बावजूद जैप-एक कमांडेंट के आवास से प्रतिदिन कार्य स्थल पर आना-जाना अनुकूल नहीं है. कमांडेंट जैप वन के आवास का बिजली व टेलीफोन बिल इत्यादि का भुगतान भी जैप- 01 वाहिनी के स्तर से किया जा रहा है. इसलिए आप आवास को खाली कर जैप- 10 स्थित आवास में रहने का कष्ट करें.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विशेष शाखा के एसपी क्रांति कुमार जैप-01कमांडेंट के अतिरिक्त प्रभार में हैं. लेकिन आवास खाली नहीं होने पर उन्हें भी आवास आवंटित नहीं किया गया है. एडीजी के निर्देश पर आवास खाली करने से संबंधित पक्ष लेने के लिए संपर्क करने पर जैप 10 की कमांडेंट कुसुम पुनिया ने कहा कि मुझे इस मामले में कुछ बोलना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement