रांची : रांची से पतरातू रोड में कांके और पिठोरिया दो ऐसे चौक हैं, जहां से लोग कई जगहों के लिए जाते हैं. यहां ट्रैफिक का दबाव भी रहता है. लेकिन यहां पर एक भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. जबकि इसी रोड में रिंग रोड के पास चामा में मुख्य सड़क पर ही ट्रैफिक पोस्ट बना दिया गया है.
Advertisement
रांची : कांके व पिठोरिया चौक पर नहीं, पूर्व डीजीपी के घर के पास बना दिया पोस्ट
रांची : रांची से पतरातू रोड में कांके और पिठोरिया दो ऐसे चौक हैं, जहां से लोग कई जगहों के लिए जाते हैं. यहां ट्रैफिक का दबाव भी रहता है. लेकिन यहां पर एक भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. जबकि इसी रोड में रिंग रोड के पास चामा में मुख्य सड़क […]
यहां पर बनाये गये ट्रैफिक पोस्ट पर एएसआइ जितेंद्र सिंह व दो ट्रैफिक जवानों की तैनाती गोंदा ट्रैफिक थाने की ओर से की गयी है. जबकि जिस जगह पर पोस्ट बनाया गया है, वह उक्त थाना के क्षेत्र में नहीं पड़ता है. चामा में ट्रैफिक पोस्ट बनाये जाने के पीछे मुख्य वजह पूर्व डीजीपी डीके पांडेय का बना मकान है. उसी के मद्देनजर यह पोस्ट बनाया गया है.
कांके चौक से केंद्रीय मनोचिकित्सक संस्थान, सुकुरहुट्टू सहित अन्य जगहों पर लोग जाते हैं. मुख्य सड़क का दबाव है सो अलग. इसी तरह पिठोरिया चौक से उगरहुट्टु, ओरमांझी और पतरातू की ओर वाहनों की आवाजाही रहती है. बाजार भी चौक के समीप है. लेकिन यहां पर भी ट्रैफिक पोस्ट नहीं बनाया गया है. इससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि बड़े साहब की खातिरदारी में वर्दीधारियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement