रांची : नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकपुर के पास अपराधियों ने करमदेव महतो (30 वर्ष) को गोली मार कर घायल कर दिया. बुधवार की रात लगभग नौ बजे कुछ लोगों ने करमदेव को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देखा.
लोगों ने उसे नामकुम-डोरंडा रोड स्थित विनायका अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी छाती से एक गोली निकाली, जबकि एक गोली फंसी हुई है. उसकी हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने बताया कि करमदेव सीधा सादा युवक है. वह सरवल बाजार में मुर्गा बेचता है. बुधवार को वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.